[ad_1]

Sardhana Assembly Seat Result Live: सरधना विधानसभा सीट (Sardhana Vidhan Sabha Chunav Result Live) पर कांटे की टक्कर है. यहां बीजेपी के संगीत सोम (BJP Sangeet Som) और सपा के उम्मीदवार अतुल प्रधान (SP Candidate Atul Pradhan) के बीच आमने-सामने का मुकाबला है. कांग्रेस ने सैय्यद रियानुद्दीन (Congress Syed Riyazuddin) तो बसपा ने संजीव धामा (BSP Sanjeev Dhama) को मैदान में उतारा है. इस सीट के शुरूआती रूझान आज सुबह 8 बजे से आने लगेंगे. सरधना सीट के नतीजे जानने के लिए हमारे साथ लाइव बने रहें…
सरधना विधानसभा 2017 परिणाम
2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अतुल प्रधान ने संगीत सोम को टक्कर दी थी, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार ने सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान को 21625 वोटों के अंतर से हरा दिया था. संगीत सोम ने 97921 वोट हासिल किए थे, जबकि अतुल प्रधान को 76296 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा था. वहीं तीसरे स्थान पर रहे बसपा के हाफिज इमरान याकूब को 57239 वोट मिला था.2017 में सरधना में कुल 40.93 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

यह भी पढ़ें:  UP Election Results 2022 Live Update: कमल खिलेगा या दौड़ेगी साइकिल या फिर हाथी करेगा कमाल, फैसला आज

मालूम हो कि मेरठ की सरधना विधानसभा सीट मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र मे आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद बीजेपी के संजीव कुमार बालियान हैं. उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह को 2019 में सरधना सीट से 6,526 से हराया था. 2014 में भी इस सीट से बीजेपी के संजीव बालियान ही जीते थे.

यह भी पढ़ें: UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में कौन लगाएगा जीत का गुलाल? यूपी चुनाव के नतीजे आज, पढ़ें काउंटिंग से जुड़े हर अपडेट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Elections 2017)
उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections

[ad_2]

Source link