[ad_1]

Nepal Cricketer Sandeep Lamichhane Jailed: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को एक नाबालिग लड़की से रेप का दोषी पाया गया है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके संदीप लामिछाने को काठमांडू की कोर्ट ने 8 साल जेल की सजा सुनाई है.
संदीप को जेल और जुर्माने की सजा नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और देश के स्टार क्रिकेटर्स में शुमार संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को 8 साल जेल की सजा सुनाई गई है. संदीप लामिछाने को पहले ही नाबालिग से रेप का दोषी ठहराया गया था. काठमांडू की एक कोर्ट ने बुधवार को मामले में सुनवाई करते हुए इस स्पिनर को 8 साल की जेल की सजा सुनाई. संदीप लामिछाने आईपीएल के अलावा दुनिया की और कई लीग में खेल चुके हैं. पिछले साल ही अदालत ने संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को एक नाबालिग से रेप का दोषी ठहराया था. इस क्रिकेटर पर 300,000 रुपये (नेपाली) का जुर्माना भी ठोका गया. इतना ही नहीं, पीड़िता को मुआवजे के तौर पर 200,000 नेपाली रुपये देने का आदेश दिया गया था.
होटल में किया रेप
ये मामला साल 2022 का है. संदीप लामिछाने पर नाबालिग ने काठमांडू के होटल में अगस्त 2022 में रेप करने का आरोप लगाया था. इसके बाद वह जमानत पर बाहर आए थे. बेल मिलने के बाद संदीप लामिछाने टीम में भी शामिल हो गए थे. उन्होंने उस दौरान कई इंटरनेशनल मैच भी खेले. संदीप ने पिछले साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. उन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में यूएई दौरे पर जाने की अनुमति मांगी थी. उनके इस आग्रह को कोर्ट ने मान भी लिया था. उन्हें जनवरी 2023 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
IPL के दो सीजन में खेले
23 साल के संदीप लामिछाने ने दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपनी लेग स्पिन से कई मैचों में नेपाल को जीत भी दिलाई है. वह आईपीएल में खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने साल 2018 और 2020 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की जर्सी पहनी. संदीप ने अभी तक के अपने करियर में 51 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने इस दौरान वनडे में 112 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 98 विकेट हासिल किए. उन्होंने अपने ओवरऑल टी20 करियर में कुल 144 मैचों में 206 विकेट लिए हैं.

[ad_2]

Source link