[ad_1]

हाइलाइट्सवाराणसी में जातीय जनगणना की मांग को लेकर शुक्रवार से तीन दिवसीय समाजवादी पार्टी की संगोष्ठी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जातीय जनगणना के मुद्दे को मुखर होकर उठा रहे हैंवाराणसी. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जातीय जनगणना के मुद्दे को मुखर होकर उठा रहे हैं. विधानसभा के बाद अब वाराणसी में जातीय जनगणना की  मांग को लेकर शुक्रवार से तीन दिवसीय समाजवादी पार्टी की संगोष्ठी आयोजित होने जा रही है. तीन दिवसीय कार्यक्रम के जरिये समाजवादी पार्टी दलितों और पिछड़ों को साधने की कोशिश करेगी.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को विधानसभा में जातीय जनगणना कराने की मांग प्रमुखता से उठाई थी. अब इसी मांग को लेकर समाजवादी पार्टी गांव-गांव जा रही है. इसकी शुरुआत वाराणसी से हो रही है. आज से तीन दिवसीय बैठक शुरू होगी, जिसमें समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के संयुक्त साझेदारी के साथ ‘जातीय जनगणना कराए सरकार, सबको सम्मान अधिकार’ के नाम से संगोष्ठी आयोजित होगी. इसके बाद 26 फरवरी को कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर होगा, जिसमें पार्टी के दलित वर्ग के कार्यकर्ता शमिल होंगें.

बता दें कि 9 फरवरी को अखिलेश यादव ने पूर्वांचल की धरती से 2024 के चुनाव का शंखनाद किया था, जिसमें बनारस मुख्य केंद्र बना. एक बार फिर बनारस को समाजवादी पार्टी सियासी केंद्र बनाने जा रही है. जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर संगोष्ठी बनारस में होने जा रही है. इस संगोष्ठी में बनारस समेत चंदौली, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र जिले से समाजवादी नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के रास्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये दलित परिवारों के लोगों के पास जाकर उन्हें एकत्रित किया जाएगा और उनके हक के लिए आवाज उठाया जाएगा.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

Gold Rate in Varanasi: वाराणसी में सोना लुढ़का, चांदी का भाव ठहरा, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

UP Weather Alert: फरवरी के महीने में आसमान से बरस रही आग, मई-जून में ऐसा होगा हाल

Rangbhari Ekadashi: अकबरी पगड़ी पहन ससुराल जाएंगे बाबा विश्वनाथ, मुस्लिम परिवार से जुड़ी है परंपरा

Holi Special Train: होली पर आना है वाराणसी, दिल्ली, पटना… तो मिलेंगी ये ट्रेनें, जाने शेड्यूल

वो सिद्ध योगी जिसने मरी चिड़िया को कर दिया जिंदा, सूर्य किरणों से पैदा करता था सुगंध

Rangbhari Ekadashi: रंगभरी एकादशी पर बन रहे 3 शुभ संयोग, शिव-पार्वती को ऐसे गुलाल चढ़ाने से खुल जाएगी किस्‍मत!

BHU Admission: BA, B.SC ही नहीं पहली में भी होता है एडमिशन, बहुत कम लगती है फीस, कराएं बच्‍चों का एडमिशन

Gold Rate in Varanasi: वाराणसी में सोना ठहरा, चांदी की बढ़ी चमक, फटाफट चेक करें लेटेस्‍ट रेट

वाराणसी में यहां दिखा 12 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम पकड़ने में रही नाकाम

Kashi Vishwanath Temple: महंगा हुआ मंगला आरती का टिकट, जानें अब कितना करना होगा खर्च

BHU में अब महिला प्रोफेसर से छेड़खानी, विदेशी छात्र केबिन में घुसा, जानें आगे क्या हुआ…

उत्तर प्रदेश

दरअसल, समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले जनपदवार कैडर बेस मीटिंग के जरिये समाजवादी कुनबा को और मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. जातीय जनगणना की मांग भी इसी कोशिश का हिस्सा है. समाजवादी पार्टी अलग-अलग जनपदों में ऐसी ही संगोष्ठी को आयोजित करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Samajwadi party, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 08:15 IST

[ad_2]

Source link