[ad_1]

रिपोर्ट: अनमोल कुमार

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ में गंगा जी में दूषित पानी आने के कारण साधु-संतों में भारी रोष देखने को मिला रहा है. जिसके चलते नाराज साधुओं ने गंगा में खड़े होकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही साधु-संतों ने गंगा को मैली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल,मुजफ्फरनगर स्थित महाभारत कालीन तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गंगा व सोलानी नदी का जल निरन्तर बहता है. प्रतिदिन हजारों साधु-संत व दूर-दराज आये श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान कर पुण्य प्राप्त करते है. श्रद्धालु मां गंगा की आरती कर पूजा-अर्चना करते है है. शुकतीर्थ में जहां गंगा का जल स्तर लगातार कम होना समस्या बना हुआ है. वहीं बार-बार दूषित पानी आ जाने से आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रदूषण विभाग की टीम के द्वारा दूषित जल का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा गया है .

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांगमहामंडलेश्वर स्वामी गोपाल दास महाराज के नेतृत्व में गंगा में काली पानी को लेकर गुस्साए साधु-संत गंगा में हुए खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया . महामंडलेश्वर स्वामी गोपाल दास महाराज ने बताया कि दूषित पानी आने से मछलियां सहित अन्य जलीय जन्तु मर गए है . श्रद्धालु स्नान के बिना ही वापस लौट जा रहे है . यह तीर्थ स्थल के लिये बड़े दुर्भाग्य की बात है.

धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर न करें प्रशासनशासन-प्रशासन की लापरवाही के कारण गंगा नदी दूषित हो गई है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो साधु-संतों को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा . महामंडलेश्वर स्वामी गोपाल दास महाराज ने गंगा मैया को दूषित करने व धार्मिक आस्था पर प्रहार करने वाले दोषियों के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल व भाजपा किसान प्रकोष्ठ क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी ने साधु-संतों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Muzaffarnagar news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 23:31 IST

[ad_2]

Source link