[ad_1]

Prayer at Sainik School: नेशनल डिफेंस इंस्‍टीट्यूट के अंतर्गत आने वाले सैनिक स्‍कलों में कौन सी प्रार्थना की जाती है? क्‍या सैनिक स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों को किसी खास नाम से पुकारा जाता है? क्‍या सैनिक स्‍कूलों के पाठ्यक्रम में मार्डन एजुकेशन के साथ-साथ बच्‍चों को गीता-रामायण शामिल किया गया है. 

दरअसल, सैनिक स्‍कूल में दो तरह की मार्निंग एसेंबली होती हैं. पहली मार्निंग एसेंबली को ‘स्‍कूल सेंट्रलाइज प्रेयर एसेंबली’ बोला जाता है और दूसरी को हाउस एसेंबली बोला जाता है. रीवा सैनिक स्‍कूल की बात करें तो यहां बुधवार और शुक्रवार को हाउस एसेंबली होती है और बाकी दिनों में स्‍कूल सेंट्रलाइज प्रेयर एसेंबली होती है. 

सैनिक स्‍कूल में रोजाना होती है यह प्रार्थनारीवा सैनिक स्‍कूल की ही तरह देश के अन्‍य सैनिक स्‍कूलों में भी अलग-अलग दिनों में हाउस एसेंबली और सेंट्रलाइज प्रेयर एसेंबली होती है. हाउस एसेंबली में हाउस हेड के साथ-साथ संबंधित हाउस से जुड़े बच्‍चे ही शामिल होती हैं. वहीं, सेंट्रलाइज प्रेयर एसेंबली में स्‍कूल प्रिंसिपल के साथ-साथ पूरा स्‍कूल प्रार्थना सभा में शामिल होता है. 

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

Success story : लॉकडाउन के दौरान पड़ोसियों को फ्री में दिया केक, अब बेकर्स बन आशी कर रहीं शानदार कमाई

Prayagraj पुलिस ने Jhansi में कैसे किया शार्प शूटरों का एनकाउंटर? देखें 8 बड़े सवाल, खोजे जा रहे जिनके जवाब

UP Board Result 2023: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा समेत 75 जिलों की टॉपरों की लिस्‍ट देखी आपने ?

बाहुबली, सनम बेवफा, दिलजले और फायर गोलगप्पा खाना है तो आएं लखनऊ, 750 फ्लेवर देख रह जाएंगे दंग

पिता चलाते हैं गाड़ी, बेटी बिना ट्यूशन के पढ़ाई कर बनी टॉपर, इंजीनियर बनने का है ख्वाब

छठी क्‍लास में फेल हो गया था यह प्रधानमंत्री, 30 लाख लोगों की मौत का था जिम्‍मेदार, नहीं चाहता था हिन्‍दुस्‍तान की आजादी

SSC CPO Salary: दिल्ली पुलिस और CAPF में कैसे बनते हैं SI, सैलरी के साथ क्या-क्या है सुविधाएं? जानें वर्किंग स्टाइल

SDM, Tehsildar, DM और ADM के पदों पर कैसे मिलती है नौकरी, किसके पास है अधिक पावर? जानें इनका वर्किंग स्टाइल

लखनऊ चिड़ियाघर में नर तेंदुआ अशोका ने तोड़ा दम, 4 महीने से था बीमार, छोड़ दिया था खाना-पीना

यूपी में एक और एनकाउंटर, मऊ पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी क्रिमिनल को लगी गोली, दूसरे की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश

रीवा सैनिक स्‍कूल की बात करें तो स्‍कूल का गीत के रूप में ‘वह शक्ति हमें दो दयानिधे, कर्त्तव्य मार्ग पर डट जाए. पर सेवा पर उपकार में हम, निज जीवन सफल बना जाए…’ गाया जाता है. जबकि, स्‍कूल की प्रार्थना के रूप में ‘ ओह लार्ड, ईच मार्निंग हृवेन वी कम टू स्‍कूल, ब्‍लेस अस विद अ सक्‍सेसफुल डे…’ (हे भगवान, हर सुबह जब हम स्कूल आएं, हमें सफल दिन का आशीर्वाद दें….) गाया जाता है.

क्‍या बच्‍चों को पढ़ाई जाती है गीता-रामायणजी हां, यह सही है कि सैनिक स्‍कूल में पढ़ने वाले छात्रों को गीता-रामायण का पाठ कराया जाता है. मध्‍य प्रदेश के रीवा सैनिक स्‍कूल के पूर्व छात्र ने बताया कि सुबह सबसे पहले स्‍कूल का गीत और प्रार्थना होती थी. इसके बाद, गीता और रामायण का पाठ होता था. 

गीता और रामायण के पाठ के लिए अगल-अलग दिन निर्धारित थे. सोमवार और मंगलवार को रामायण की चौपाइयों का पाठ किया जाता था. वहीं, बुधवार और शनिवार को गीता के श्‍लोक का पाठ होता था. उल्‍लेखनीय है कि देश के सभी सैनिक स्‍कूलों की अपनी अलग प्रार्थना और स्‍कूल गीत है.  

स्‍कूल में किस नाम से पुकारे जाते हैं छात्रसामान्‍यतय: देश के सभी स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों को अंग्रेजी में स्‍टूडेंट्स और हिंदी में छात्र-छात्राओं के नाम से संबोधन दिया जाता है. लेकिन, सैनिक स्‍कूल में ऐसा नहीं है. सैनिक स्‍कूल में पढ़ने वाले सभी बच्‍चों को कैडेट्स के नाम से पुकारा जाता है. 
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian army, Know your Army, Sainik SchoolFIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 17:14 IST

[ad_2]

Source link