[ad_1]

निखिल त्यागी/सहारनपुर: स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहारनपुर में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. लेकिन धरातल पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो स्थिति बिल्कुल विपरीत है. जनपद के मंडी समिति रोड पर काफी समय से अधूरे पड़े निर्माण कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. सैंकडो लोग प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे मुसाफिरों की जान के दुश्मन बन गए हैं. प्रतिदिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों की रिक्शा तक पलट गई, जिसमे के बच्चे चोटिल हुए हैं. लेकिन स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े अधिकारी व नगर निगम की नींद अभी तक नही खुली है.

मंडी समिति रोड क्षेत्र के निवासी मोहम्मद शोएब ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से यह सड़क मार्ग उखड़ा हुआ पड़ा है. उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिनसे रोज हादसों में लोग घायल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को ले जाने वाली रिक्शा पलटने से यहां बच्चे घायल हुए हैं, कार व ट्रैक्टर ट्राली भी पलट कर हादसे का शिकार हो चुकी है. उन्होंने बताया कि नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े अधिकारी पिछले 3 वर्षों से इस रोड की कोई सुध नहीं ले रहे हैं. जिससे यहां का स्थानीय निवासी व व्यापारी परेशान हो चुका है. टूटा मार्ग होने के कारण उड़ने वाली धूल से दुकान चलाने वाले व्यापारियों को इंफेक्शन जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. मोहम्मद शोएब ने नगर निगम व स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारियों पर निर्माण कार्यों में ढुलमुल कार्यप्रणाली अपनाने का आरोप लगाया.

सहारनपुर का सबसे व्यस्त मार्गनदीम कॉलोनी निवासी जावेद अंसारी ने बताया कि मंडी समिति रोड पर विकास कार्य केवल कागजों में ही हो रहे हैं. धरातल पर कोई विकास कार्य या निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंडी समिति रोड जनपद का सबसे व्यस्त मार्गो में से एक है. इस मार्ग से अंबाला रोड, बेहट रोड,चिल्काना रोड शहर के कई अन्य बाजारों में जाने वाले रास्ते जुड़े हुए हैं. जावेद अंसारी ने बताया कि इस मार्ग से ही अनाज मंडी, सब्जी मंडी, लक्कड़ मंडी आदि में भी जाया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन इस मार्ग पर गाड़ियों के पलटने से लोग घायल होते हैं. नगर निगम में बार-बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. जावेद अंसारी ने बताया कि ईद के बाद इस रोड पर निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन निर्माण दाई कंपनी ने एक बार फिर से निर्माण कार्यों को अधूरा छोड़ कर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 16:54 IST

[ad_2]

Source link