[ad_1]

सहारनपुर. कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन (Corona Lockdown) के कारण पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड से पलायन करने वाले यूपी और बिहार के मजदूरों ने घर वापसी के लिए साइकिलों का सहारा लिया था. अब उन 5400 साइकिलों को यूपी के सहारनपुर जिला प्रशासन ने 21 लाख 20 हजार में नीलाम कर दिया है. उस समय तपती धूंप और भूख-प्यास के बीच साइकिलों से इन मजदूरों ने मीलों का सफर तय किया था. तब सहारनपुर में हजारों प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया था. सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था की थी. घर लौटते समय करीब 25000 मजदूर अपनी साइकिल सहारनपुर में छोड़ गए थे.
सभी साइकिल पर एक नंबर डालकर मजदूरों को टोकन दिया गया था. उस दौरान मजदूरों की साइकिलों को राधा स्वामी सत्संग भवन के मैदान में खड़ा करवा दिया गया था. पिछले दो वर्षों से ये सभी साइकिल यहां खड़ी हुई थी, लेकिन अब जिला प्रशासन ने इनमें से 5400 साइकिल नीलामी कर दी. सभी 5400 साइकिल महज 21 लाख 20 हजार रुपये में बेच दी गई.

UP | While reacting to auctioning of bicycles of migrant labourers, who stayed here at Radha Swami Satsang Bhawan during #COVID19, Saharanpur DM said, “We contacted them but got no response. Will try to contact them again& to transfer auction money to their bank accounts.”(04.06) pic.twitter.com/2iheu0FXMJ

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 4, 2022

बताया जा रहा है कि नीलामी के लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूरा किया गया. मामले में सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि अंबाला रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पदाधिकारियों से सभी मजदूरों का नंबर लिया गया था. जो मजदूर अपनी साइकिल लेने नहीं पहुंचे उनको फोन किया गया. उन्होंने बताया कि सहारनपुर से बहुत अधिक दूरी होने के कारण कुछ मजदूरों ने अपनी साइकिल ले जाने से मना कर दिया. जिला प्रशासन ने तब इन्हें लावारिस घोषित करते हुए आवश्यक प्रक्रिया के बाद नीलाम कर दिया है. डीएम ने आगे बताया कि नीलामी की धनराशि अभी जिला प्रशासन ने जमा करके रखी है.
ठेकेदार बोला- घाटा हो गया?हम एक बार फिर यह प्रयास किया जाएगा कि साइकिल मालिकों से से संपर्क हो और उनके अकाउंट नंबर मिल जाएं, ताकि उनके अकाउंट में इस धनराशि को भेजा जा सके.” वहीं इन साइकिल को खरीदने वाले ठेकेदार आबिद अली का कहना है कि इनमें से काफी संख्या में साइकिल अब खराब हो चुकी है और हमे भी घाटा हो गया है. अली ने बताया कि घाटे को पूरा करने के लिए हम इन साइकिल के पार्ट्स काटकर बेच रहे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Corona Cases, Corona Lock Down, India Lockdown, Saharanpur news, Saharanpur Police, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 16:20 IST

[ad_2]

Source link