[ad_1]

Asian Games 2023 Indian Cricket Team: एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में हिस्सा लेने के लिए तैयार है. जिसके लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है और 5 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस इवेंट के लिए टीम की कप्तानी ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है जिसने अपने इंटरनेशनल करियर में केवल एक वनडे मैच खेला है. कप्तान बनने के बाद इस खिलाड़ी का पहला रिएक्शन सामने आया है.
कप्तान बनने के बाद दिया पहला रिएक्शनआगामी एशियाई खेलों (Asian Games-2023) के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई है. ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. इसी बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने कप्तान चुने जाने के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने बताई दिली ख्वाहिश
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘मैं इस अवसर के लिए बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट का आभारी हूं. भारत के लिए खेलना अपने आप में एक गर्व की बात है. इतने बड़े इवेंट में टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है. मैं गर्व महसूस कर रहा हूं और आगे बढ़ने की ओर ही सोच रहा हूं.’
गायकवाड़ ने आगे कहा, ‘मेरा सपना एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना है. पोडियम पर खड़े होना और देश के लिए राष्ट्रगान गाना की भावना से बड़ा क्या होगा. इस टीम के साथ मजा आएगा क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं और साल भर से एक-दूसरे के साथ खेल रहे. आईपीएल के अलावा इंडिया-ए और सीनियर टीम के कई टूर पर साथ रहे हैं. देश के लिए एशियन गेम्स खेलेंगे ये बड़ी बात है.  हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे. गोल्ड जीत कर लाना, पोडियम पर खड़ा होना और देश का राष्ट्रगान गाना एक सपने जैसा होगा.’
 
— BCCI (@BCCI) July 15, 2023
एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष टीम :
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा और साई सुदर्शन.
 

[ad_2]

Source link