[ad_1]

नई दिल्ली: भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हाल में खत्म हुई सीरीज में करिश्मा कर दिया था. उन्होंने न सिर्फ सीरीज क्लीन स्वीप की बल्कि एक और हैरान करने वाला काम कर दिया.
रोहित ने लगाई टॉस जीतने की हैट्रिक
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में तीनों मैच में टॉस अपने नाम किया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम, रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडिम और कोलकाता के ईडन गार्डंस तीनों मैदान में किस्मत ने ‘हिटमैन’ का साथ दिया.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: इन 4 प्लेयर्स को करेगी रिटेन मुंबई इंडियन! पुराने स्टार प्लेयर का कटेगा पत्ता?
जहीर खान ने जताई हैरानी
रोहित के टॉस जीतने की हैट्रिक लगाने के पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने इस बात पर हैरानी जताई है उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि भारत ने हालिया सीरीज में सभी मैचों में टॉस जीते. क्या सिक्के में सीक्रेट चिप थी जैसा कि करेंसी नोट में मौजूद थी. मैं मजाक कर रहा था, क्या आपको ऐसी दुर्लभ घटनाएं याद हैं?’
 
Still can’t believe India won three out of three tosses in the recent series. Did the coins have a secret chip, just like the currency notes? 
Just kidding, can you recall more such rare moments?
PS: Only Cricketers can reply #Rario
— zaheer khan (@ImZaheer) November 24, 2021

किस्मत ने दिया रोहित का साथ
जहीर खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में रोहित के टॉस जीतने पर उनकी किस्मत की ओर इशारा किया, जिसके बाद भारत ने 3-0 सीरीज अपने नाम कर ली. वहीं, यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए विराट कोहली का टॉस न जीतना ही जिम्मेदार ठहराया गया था. 

[ad_2]

Source link