[ad_1]

Indian Team: रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के में ये ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया की करारी हार के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठ रही है. न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) को आराम दिया गया है. ऐसे में इस दौरे पर इन दोनों की जगह दो स्टार खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में. 
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित-राहुल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दोनों ही एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. फिर अगले कुछ मैचों के लिए इनका बल्ला शांत हो जाता है. बड़े मैचों में हमेशा ही दोनों खिलाड़ी फ्लॉप नजर आए. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जहां रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए, तो वहीं केएल राहुल ने सिर्फ 6 रनों का योगदान दिया है. 
विस्फोटक बैटिंग में माहिर 
टीम इंडिया से जब भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है. तब शुभमन गिल (Shubman Gill) को ओपनिंग करने का मौका मिला है. सेलेक्टर्स ने उनके ऊपर भरोसा जताया है और वह भी बिल्कुल खरे उतरे हैं. गिल की क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. 23 साल का ये खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने के लिए फेमस हैं. IPL 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपने दम पर खिताब दिलाया था. गिल ने भारत के लिए 11 टी20 मैचों में 579 रन और 12 वनडे मैचों में 579 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. 
इस प्लेयर ने किया है प्रभावित 
पिछले कुछ समय से ईशान किशन ने अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है. अगर वह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हैं, तो लेफ्ट राइट काम्बिनेशन बन जाएगा, जिससे विरोधी गेंदबाजों को बॉलिंग करते समय दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ईशान किशन (Ishan Kishan) को सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में जगह दी है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 9 वनडे मैचों में 267 रन, 19 टी20 मैचों में 545 रन बनाए हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link