[ad_1]

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. विराट के बाद रोहित शर्मा का नया टी20 कप्तान बनना लगभग तय  माना जा रहा है. हर कप्तान के आते ही टीम में कुछ बड़े बदलाव जरूर होते हैं. हर कप्तान अपने चहेते खिलाड़ियों को टीम में जगह देना पसंद करता है. ऐसा ही कुछ रोहित की कप्तानी में भी देखने को मिल सकता है और दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो रोहित की कप्ततानी में अपनी जगह पक्की कर सकते है. 

पक्की होगी इन दो खिलाड़ियों की जगह

ईशान किशन 

रोहित शर्मा के टी20 कप्तान बनते ही युवा बल्लेबाज ईशान किशन की टीम इंडिया में जगह परमानेंट हो सकती है. ईशान किशन शानदार विकेटकीपिंग के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें चुना गया है. ईशान किशन IPL में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. अबतक ईशान को विराट की कप्तानी में भी जितनी बार मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित कर के दिखाया है. ऐसे में रोहित की कप्तानी में उनकी जगह लगभग पक्की ही है.  

राहुल चाहर 

रोहित शर्मा के टी20 कप्तान बनते ही युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर की टीम इंडिया में जगह परमानेंट हो सकती है. 21 साल के लेग स्पिनर राहुल चाहर को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला. पिछले कुछ समय से राहुल चाहर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भी राहुल चाहर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था. इसके अलावा राहुल चाहर को मुंबई इंडियंस टीम से खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है. राहुल अभी काफी युवा हैं और आने वाले समय में वो बड़े-बड़े गेंदबाजों का टीम से पत्ता काट सकते हैं.

रोहित की चमकी किस्मत

रोहित का करिश्मा दिन पर दिन बढ़ रहा है, रोहित ने खुद को अपने साथी खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत कप्तान के रूप में पेश किया है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनके कारनामे इस बात की गवाही देती है. हालांकि, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी ज्यादा मौका नहीं मिला है. कोहली ने आगामी टी 20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में पद छोड़ने की घोषणा की, तो सभी क्रिकेट प्रेमियों के मन में पहला सवाल आया, अगला कप्तान कौन होगा? और रोहित, बिना किसी संदेह के कप्तान बनने के उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष पर हैं.

[ad_2]

Source link