[ad_1]

रिपोर्ट-अखंड प्रताप सिंहकानपुर. इलेक्ट्रिक वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए कानपुर में अब नये इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं.  कुल 10 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. यह चार्जिंग स्टेशन रिलायंस ग्रुप बनाएगा. रिलायंस ग्रुप और नगर निगम के बीच एमओयू हुआ है. कानपुर शहर में अभी दो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन हैं. पहला मोतीझील में और दूसरा एक साकेत नगर स्थित पराग डेरी के पास.

10 नये चार्जिंग स्टेशंसकानपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. चाहे दो पहिया वाहन की बात की जाए या चार पहिया वाहन लगातार लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं. लेकिन चार्जिंग स्टेशन सिर्फ दो हैं. इसलिए लोगों को चार्जिंग में दिक्कत होती है. इसे देखते हुए कानपुर नगर निगम चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने की लगातार कवायद कर रहा है. रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड के साथ कानपुर नगर निगम का करार हुआ है. कानपुर में 10 नये इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे.

ये है लोकेशनशहर में कुल 10 नये चार्जिंग स्टेशंस बनाए जा रहे हैं. यह चार्जिंग स्टेशन म्यूजिकल फाउंटेन पार्क किदवई नगर, नाना राव पार्क फूलबाग, साकेत नगर, मोतीझील ,जापानी पार्क, कानपुर नगर निगम पार्किंग स्थल जोन दो में स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-अच्छी खबर : अब घर बैठे आपको भी मिल सकता है हनुमानगढ़ी का प्रसाद, बस करना होगा ये काम

10 चार्जिंग स्टेशनकानपुर के नगर आयुक्त शिव शरनाप्पा ने बताया कानपुर में 10 नई इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड के साथ नगर निगम का करार हुआ है. कानपुर महानगर में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के क्षेत्र में यह बड़ा कदम है. चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए काम चल रहा है.
.Tags: Electric Vehicles, Kanpur city news, Local18, Reliance newsFIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 19:48 IST

[ad_2]

Source link