[ad_1]

Reece Topley Replacement: आरसीबी के लिए यह आईपीएल सीजन चोटिल खिलाड़ियों से भरपूर रहा है. केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी के बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए. कोलकाता ने इस मैच को 81 रनों से बड़े अंतर से जीता. इस बीच  आरसीबी ने अपनी टीम में एक खतरनाक गेंदबाज एंट्री करा दी है. यह खिलाड़ी चोट के चलते पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हुए रीस टॉपली का रिप्लेसमेंट है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये गेंदबाज हुआ टीम में शामिल 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने चोटिल गेंदबाज रीस टॉपली के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस खिलाड़ी की जगह टीम में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को शामिल किया है. इस खिलाड़ी के जुड़ने से टीम को एक अनुभवी तेज गेंदबाज मिल गया है जो कई मौकों पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है.     
रीस टॉपली हुए IPL 2023 से बाहर  
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स के तेज गेंदबाज रीस टॉपली फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह कंधे के डिस्लोकेट होने की वजह से पूरे मैच से बाहर हो गए थे. आरसीबी और केकेआर के मैच के बीच उनके पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने का अपडेट सामने आया था. टॉपली ने 2 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 14 रन देकर 1 विकेट लिया था.
ऐसा रहा है आईपीएल करियर 
पार्नेल साउथ अफ्रीका टीम में तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालते हैं. ऐसे में आरसीबी के आगामी मुकाबलों में उन्हें टीम मैनेजमेंट मौका दे सकती है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 26 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 26 विकट हैं. उनका आईपीएल में बेस्ट 27 रन देकर 3 विकेट रहा है. साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए इन्होने टी20 क्रिकेट में 56 मैचों में 59 विकेट लिए हैं.     
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे

[ad_2]

Source link