[ad_1]

सौरभ वर्मा/रायबरेली: हमारा देश धार्मिक मान्यताओं का देश है. यहां पर आपको विभिन्न धर्म सप्रदाय के लोग मिलेंगे. साथ ही उनसे जुड़े धार्मिक स्थल भी देखने को मिलेंगे. आज हम आपको एक ऐसे ही धार्मिक स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको शिरडी जैसी अनुभूति होगी.

हम बात कर रहे हैं रायबरेली जनपद के जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित शिवगढ़ कस्बे के देहली गांव में स्थित साई मंदिर की. जहां पर आने पर आपको शिरडी जैसी अनुभूति होगी. वर्ष 2010 में स्थापित यह साईं मंदिर रायबरेली ही नहीं अपितु प्रदेश के अन्य जनपदों के लोगों के लिए भी आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. यहां पर शिरडी साई मंदिर की तरह ही पूजा अर्चना की जाती है. शिवगढ़ कस्बे के देहली गांव में स्थित साई मंदिर पर दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. मान्यता है की यहां पर 7 से 11 बृहस्पतिवार को दर्शन करने से सभी मन्नत पूरी होती है. यहां पर स्थापित साई बाबा की मूर्ति लोगों का मन मोह लेती है.

दिन में तीन बार होती है आरतीशिरडी साई मंदिर को तरह ही यहां पर पूजा अर्चना की जाती है. यहां पर पहली आरती सुबह 6 बजे दूसरी भोग आरती दोपहर 12 बजे एवं तीसरी सांय 8 बजे शयन आरती होती है. साथ ही यहां पर पीले बूंदी का भोग लगाया जाता है.

लोगों की आस्था का है प्रमुख केंद्रमंदिर के पुजारी राजबहादुर पाण्डेय बताते हैं कि 14 वर्ष पुराना यह साई मंदिर रायबरेली जनपद ही नहीं आसपास के पड़ोसी जनपदों के लोगों का भी धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. अमेठी, बाराबंकी, प्रतापगढ़ सहित लखनऊ से भी श्रद्धालु यहां प्रदर्शन करने के लिए आते हैं जो भी भक्तगण जहां पर सच्चे मन से अपनी मन्नत मांगते हैं. साई बाबा उनकी मन्नत अवश्य पूरी करते हैं. यहां पर बृहस्पतिवार के दिन सुबह से लेकर रात्रि 8 बजे तक भक्तों का तांता लगा रहता है.

यहां आने पर शिरडी जैसी मिलती है अनुभूतिमंदिर में दर्शन करने आए साई भक्त सर्वेश कुमार वर्मा ने बताया की वह पिछले लगभग 10 वर्षों से यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं. जब से उन्होंने यहां आना शुरू किया उनका पूरा परिवार सुखमय से रहता है. साथ ही वह बताते हैं कि जो लोग शिरडी नही पहुंच सकते वह यहां भी दर्शन कर सकते है. इस साई मंदिर में आने पर शिरडी जैसी ही अनुभूति मिलती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी लोगों की मान्यताओं पर आधारित है LOCAL 18 किसी भी मान्यता की पुष्टि नहीं करता है.
.Tags: Dharma Aastha, Local18, Raebareli NewsFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 21:50 IST

[ad_2]

Source link