[ad_1]

रिपोर्ट – शाश्वत सिंह

झांसी. अगर आप आर्थिक समस्याओं से घिरे हुए हैं या फिर आपके सिर पर कर्ज है, तो इस बार की रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2023) पर आपकी सभी समस्याएं दूर हो जायेंगी. झांसी के ज्योतिषाचार्य लल्लन महाराज मुताबिक, आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को कुछ विशेष उपाय करने होंगे. साथ ही कहा कि सनातन धर्म में रंगभरी एकादशी का विशेष महत्व होता है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से बहुत लाभ मिलता है. वहीं, रंगभरी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ भगवान शिव और माता पार्वती का भी आशीर्वाद मिलता है.

झांसी के ज्योतिषाचार्य लल्लन महाराज ने बताया कि इस वर्ष रंगभरी एकादशी 2 मार्च 2023 को सुबह 5 बजकर 7 मिनट से शुरू होगी. वहीं, एकादशी का समापन 3 मार्च को 7 बजकर 38 मिनट पर होगा. पूजन और व्रत की विधि 3 मार्च को पूरी की जायेगी. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, कर्ज की समस्या से मुक्ति के लिए भगवान विष्णु को याद करते हुए विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें. इसके साथ भगवान विष्णु को आंवला भी अर्पित करें. इससे जीवन में सुख समृद्धि आयेगी.

भगवान शिव को चढ़ाएं गुलालज्योतिषाचार्य लल्लन महाराज के मुताबिक, रंगभरी एकादशी के अवसर पर भगवान शिव को जल अर्पित करने के बाद सफेद चंदन से उनका श्रृंगार करें. गुलाल अर्पित करने के बाद शिव चालीसा का पाठ करें. इस प्रकार पूजा करने से आर्थिक वृद्धि होती है. मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान शिव माता पार्वती को विदा कर लौट रहे थे, तो वह एकादशी का दिन था. जगह जगह लोगों ने भगवान शिव और माता पार्वती का स्वागत अबीर और गुलाल से किया था. इसलिए इस दिन को रंगभरी एकादशी कहा जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Holi, Jhansi news, Lord Shiva, Lord vishnuFIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 10:54 IST

[ad_2]

Source link