[ad_1]

लखनऊ. हर साल दुनिया भर के मुसलमान रमजान के पवित्र महीने को मनाते हैं. रमजान (Ramadan 2022 ) इस साल 2 अप्रैल यानी आज से शुरू हो रहा है. शनिवार शाम लखनऊ में चांद का दीदार होने के साथ ही रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा. लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि हमने आज ‘चांद’ देखा है, कल हम पहला ‘रोजा’ मनाएंगे. मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं.
लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद और उनके साथ सभी ने रमजान के अवसर पर चांद देखने के लिए दूरबीन का प्रयोग किया. चांद देखने के लिए मिनी दूरबीन का उपयोग करते हैं. रमजान के महीने की शुरुआत में लखनऊ में चांद की एक झलक देखने का इंतजार करते हुए लोग शाम की नमाज अदा करते हैं. चांद का दीदार होने के बाद रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा.
चांद देखने के बाद लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी. दुनिया भर के मुसलमान रमजान के पवित्र महीने को मनाते हैं. लोग अपना पहला भोजन(सहरी) करने के लिए सुबह जल्दी उठते हैं, और शाम को वे इफ्तार साथ अपना उपवास तोड़ते हैं.
गौरतलब है कि अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते त्योहारों को सार्वजनिक तरीके से मनाने की छूट नहीं थी. दो साल के बाद पहली बार कोरोना लहर का प्रभाव कम हुआ तो त्योहारों और धार्मिक आयोजनों में भी इसकी झलक दिखने लगी है. रमजान का महीने को लेकर मुस्लिमों में भी खासी उत्साह है. सभी को चांद का बेसब्री से इंतजार है. इस त्योहार पर मुस्लिम श्रद्धालु अपना पहला भोजन या सहरी करने के लिए सुबह जल्दी उठते हैं, और शाम को वे इफ्तार साथ अपना उपवास तोड़ते हैं.
इस्लामी कलेंडर का नवां महीना है रमजानयह महीना सभी मुसलमानों के लिए बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है. रमजान को रमदान भी कहते हैं. रमजान इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना है. इसे माह ए रमजान भी कहा जाता है. रमजान के महीने में रोजे (व्रत) रखने, रात में तरावीह की नमाज पढ़ना और कुरान तिलावत करना शामिल है. मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं और सूरज निकलने से लेकर डूबने तक कुछ नहीं खाते पीते हैं. साथ में महीने भर इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. रमजान के दौरान उपवास या रोजा इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Ramadan, UP news

[ad_2]

Source link