[ad_1]

IPL 2024, SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अभी तक 9 मैचों में 8 जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
राजस्थान रॉयल्स को आज मिल जाएगा Playoffs का टिकट
राजस्थान रॉयल्स (RR) के 16 अंक हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) का नेट रन रेट +0.694 है. IPL 2024 के Playoffs में जगह पक्की करने के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) को केवल एक ही मैच जीतने की दरकार है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स (RR) के 18 अंक हो जाएंगे. राजस्थान रॉयल्स (RR) इस सूरत में 18 अंकों के साथ IPL 2024 के Playoffs में एंट्री करने वाली पहली टीम बन जाएगी.
राजस्थान रॉयल्स की ताकत 
राजस्थान रॉयल्स (RR) का अब तक का सफर बेदाग रहा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL 2024 में हर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और 16 अंक लेकर टॉप पर है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं. शिमरोन हेटमायेर और रोवमैन पॉवेल के अलावा रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने भी रन बनाए हैं. गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट का अनुभव और आवेश खान तथा संदीप शर्मा का जोश है. 
SRH का बहुत कुछ दांव पर
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए इस मैच में बहुत कुछ दांव पर है. कुछ दिन पहले तक शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है. इन हार के बाद टीम टॉप-4 से बाहर हो गई. चार जीत और चार हार के बाद अब 10 अंक लेकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पांचवें स्थान पर है. 
लक्ष्य का पीछा करने में कमजोर SRH 
पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए नाकाम रहे हैं जिससे कोच डेनियल विटोरी को स्वीकार करना पड़ा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए अति आक्रामक खेलने की रणनीति गलत रही. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो बार 250 से अधिक स्कोर बनाया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 से अधिक का स्कोर एक बार भी हासिल नहीं कर सकी. 
SRH की टीम ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पर निर्भर
मुख्य कोच विटोरी ने आरसीबी से मिली हार के बाद कहा था ,‘हम लक्ष्य देने में कामयाब रहे हैं और अब लक्ष्य का पीछा करना भी सीखना होगा.’ सनराइजर्स बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पर काफी निर्भर है. दोनों के फ्लॉप होने पर सनराइजर्स की पारी भी चरमरा जाती है. एडेन मार्करम को अब अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटना होगा जिनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है.

[ad_2]

Source link