[ad_1]

Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2023 : गत चैंपियन राजस्थान रॉयल्स टीम को रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद से हार झेलनी पड़ी, इस जीत के साथ हैदराबाद का आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में सफर समाप्त होने से बच गया. हैदराबाद ने 10 मैचों में चौथी जीत मिली और टीम अब 10 टीमों की तालिका में 9वें नंबर पर आ गई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. स्टार ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) रविवार को आईपीएल-2023 में अपना पहला शतक ठोकने से चूक गए. वह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 95 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जब वह आउट होकर जा रहे थे, तब उनके चेहरे पर निराशा साफ दिखी. राजस्थान ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 214 रन बनाए जो जयपुर में आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर है.
बटलर ने बल्ले से मचाया धमाल
इससे पहले जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ओपनिंग को उतरे. यशस्सी को तो मार्को यानसेन ने 35 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया लेकिन बटलर एक छोर पर जमे रहे. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. बटलर ने यशस्वी के साथ पहले विकेट के लिए 54 जबकि कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़े.
 

[ad_2]

Source link