[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ.उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार यूपी के प्रतापगढ़ जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. नवरात्रि से पहले इन तीनों स्टेशनों का नाम बदल दिए गए हैं. तीन में से दो स्टेशनों के नाम देवी धाम के नाम पर रखे गए हैं.

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि अब प्रतापगढ़ जंक्शन, प्रतापगढ़ जंक्शन नहीं कहलाएगा बल्कि मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कहलाएगा. उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई. इसके तहत अब प्रतापगढ़ जंक्शन (Pratapgarh Junction) का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कर दिया जाएगा, अंतू जंक्शन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू होगा और विश्वनाथगंज के शनिदेव धाम विश्वनाथगंज के नाम से जाना जाएगा.

पर्यटकों की बढ़ेगी संख्याप्रतापगढ़ में जिन तीन रेलवे स्टेशनों के जो नए नाम रखे गए हैं, वो यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम पर आधारित हैं. ये तीनों धार्मिक स्थल प्रतापगढ़ में ही हैं और इनकी सदियों से मान्यता चली आ रही है. इन धार्मिक स्थलों पर दूर-दूर से लोग आते हैं. इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने से यहां के धार्मिक स्थलों को भी नई पहचान मिलेगी. पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.

धार्मिकों स्थलों को मिलेगी पहचानउत्तर प्रदेश का प्रतापगढ़ जिला धार्मिक दृष्टि से हमेशा ही बेहद महत्वपूर्ण रहा है. तीन महत्वपूर्ण और बड़े धार्मिक धाम यहां पर होने की वजह से हर साल बड़ी संख्या में यहां भक्त आते हैं. नवरात्रि में यहां भक्तों की अच्छी भीड़ नजर आती है. ऐसे में नवरात्रि से पहले स्टेशनों का नाम बदलकर रेलवे ने इस पूरे जिले को धार्मिक रंग में रंग दिया है, जिसका फायदा यहां के धार्मिक स्थलों को होगा.

जानें क्या मिला स्टेशन कोड़?दरअसल इसी साल अप्रैल के महीने में केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय की ओर से इन तीनों स्टेशनों के नाम बदलने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन इनका नाम बड़ा होने की वजह से इनका कोड बनाने में परेशानी आ रही थी. लेकिन अब इस समस्या का भी समाधान कर लिया गया है. कोड में बदलाव के लिए गृह मंत्रालय को पत्र भेजा गया था, गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद अब इनका कोड भी बन गया है. अधिसूचना में नए कोड़ की भी जानकारी दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन का कोड MBDP होगा, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA रखा गया है और शनिदेव धाम विश्वनाथगंज का कोड SBTJ होगा. इन कोड के बनने के बाद रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का रास्ता साफ हो गया है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 20:57 IST

[ad_2]

Source link