[ad_1]

रिपोर्ट: सौरभ वर्मा

रायबरेली: जनपद में स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सिंथेटिक टर्फ बिछाया जा रहा है. जिससे खिलाड़ी रात में भी अपना अभ्यास कर सकेंगे और जो खिलाड़ी रात में खेलना चाहें, वे नाइट मैच भी खेल सकते हैं. इसके लिए मैदान को पूरी तरीके से हाईटेक बनाया जा रहा है. मैदान के चारो और हाई स्मारक एलईडी लाइट एवं रात में होने वाले मैचों के लिए अन्य सुविधाएं भी विभाग मुहैया करा रहा है.

एलईडी लाइट सिंथेटिक टर्फ के लिए शासन से 12 लाख रुपए का बजट भी मिल गया है. वहीं आगामी 10 अप्रैल से बैडमिंटन का नया सत्र शुरू हो रहा है. जिसमें यदि खिलाड़ी रात में भी अपना मैच प्रारंभ रखना चाहें तो रख सकते हैं. मैदान पर लाइट और अन्य जरूरी उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं. जिससे खिलाड़ियों को रात्रि के समय रोशनी की कोई भी समस्या ना उत्पन्न हो और वह अपना मैच आसानी से खेल सकें.

बढ़ रहा इंडोर गेम का चलनजिला क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक, युवाओं में अब इंडोर खेल के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते स्टेडियम में इंडोर खेल का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों की संख्या लगभग 100 के करीब पहुंच गई है. अधिकतर युवाओं की पहली पसंद बैडमिंटन और बास्केटबॉल बन गया है और वह इन्हीं खेलों में अपना भविष्य बनाने का सपना संजोए हुए हैं. इस बैडमिंटन कोर्ट में अभ्यास करने के इच्छुक खिलाड़ियों को 350 रुपए शुल्क एवं 1 हज़ार रुपये पंजीकरण शुल्क के रूप में देना पड़ेगा. वॉलीबॉल में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए भी बैडमिंटन कोर्ट के पास ही वालीबॉल कोर्ट बनाया जा रहा है. इस काम को भी 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. इस मैदान में भी रात्रि अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए हाई स्मारक एलइडी लाइट लगाई जा रही हैं.

डे नाइट खेल खेलने की मिलेगी सुविधाजिला क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मैदान के चारो ओर हाई स्मारक एलईडी लाइट लग जाने से खिलाड़ी रात में भी अपना अभ्यास कर सकेंगे और आगामी समय में डे एंड नाइट मैच खेलने की सुविधा भी यहां पर उपलब्ध हो जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान के बाद अब बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए भी सिंथेटिक टर्फ बिछाया जा रहा है. जिससे खिलाड़ियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Raebareli News, Sports news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 22:09 IST

[ad_2]

Source link