[ad_1]

सौरभ वर्मा/रायबरेली. यूपी सरकार लगातार किसानों को उद्यानिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उद्यानिक खेती के प्रति जागरूक भी कर रही है. किसान भी सरकार के इस सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

इसी का नतीजा है कि रायबरेली जनपद के रीवा गांव के किसान परंपरागत खेती छोड़ उद्यानिक खेती की तरफ बढ़ रहे हैं. इससे वहअधिक से अधिक मुनाफा भी कमा रहे हैं. यहां के किसानों का कहना है कि परंपरागत खेती से ज्यादा लाभ फलों और फूलों की खेती से है.

रायबरेली जनपद के शिवगढ़ विकास क्षेत्र के रीवा गांव निवासी रामदेव मौर्य लगभग 3 से 4 एकड़ में वह केले के साथ ही अन्य सब्जियों की खेती अत्याधुनिक तौर तरीके से करते हैं और पानी की बचत के लिए आधुनिक तरीके से वह सिंचाई भी करते हैं. इसके लिए उन्होंने खेतों में स्प्रेलिंकर लगवा रखा है. जिससे आसानी से सिंचाई भी उसके और पानी की बर्बादी भी ना हो.

उद्यानिक खेती में है ज्यादा लाभन्यूज 18 से बात करते हुए प्रगतिशील किसान रामदेव मौर्य ने बताया कि उद्यानिक खेती में परंपरागत खेती के अपेक्षा ज्यादा लाभ हो जाता है और इसकी बिक्री के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ता है, यही खेत से ही व्यापारी माल उठा लेते हैं. वह बताते हैं कि साल भर में लगभग 30 से 40 हजार की लागत आती है और लागत के सापेक्ष लाखों रुपए की कमाई हो जाती है. आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हम यह खेती लगभग 20-25 वर्षों से कर रहे हैं, साथ ही अच्छा लाभ भी कमा रहे हैं.

उद्यानिक खेती की तरफ बढ़ रहे किसानजिला उद्यान अधिकारी केशव राम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जिले के किसान परंपरागत खेती छोड़ उद्यानिक खेती की तरफ रुख कर रहे हैं. इससे वह अधिक से अधिक मुनाफा भी कमा रहे हैं. सरकार भी इन किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Rae Bareli News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 17:40 IST

[ad_2]

Source link