[ad_1]

रिपोर्ट : सौरभ वर्मा

रायबरेली. उत्तर प्रदेश की रायबरेली में मानवता को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है. यहां एक मां की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां इस भीषण ठंड में दुधमुंही बच्ची पॉलिथीन में लपेटकर नहर के किनारे फेंकी मिली है.

मामला भदोखर थाना क्षेत्र में पूरे फक्कड़ गांव के पास का है. यहां शारदा नहर के किनारे शॉल में लिपटी पॉलिथीन बैग के भीतर एक नवजात बच्ची फेंकी मिली है. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजरने वाले लोग उसके पास पहुंचे, तो बच्ची ठंड से कांप रही थी. जॉगिंग करने निकले जितेंद्र कुमार यादव ने मानवता की मिसाल पेश की. उन्होंने भयंकर कोहरे और ठंड की चिंता किए बिना अपना स्वेटर उतारा और ठंड से कांप रही बच्ची के शरीर को ढंक दिया.

इस बीच नहर की पटरी के किनारे नवजात बच्ची के मिलने की सूचना ग्रामीणों तक पहुंची, तो वहां पर भारी भीड़ जुट गई. ग्राम प्रधान सतीश यादव भी मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी गाड़ी से स्थानीय लोगों के साथ नवजात बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर के मुताबिक, ठंड लगने की वजह से बच्ची को थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

जितेंद्र यादव ने बताया कि मैं सुबह जॉगिंग करते हुए जा रहा था, तभी हमें बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. मैंने पास जाकर देखा कि एक नवजात बच्ची नहर की पटरी पर फेंकी पड़ी है. तो मैंने अपना जैकेट उतारकर नवजात बच्ची को ढका. फिर जानकारी होने पर लोग आए. उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचा पुलिस प्रशासन नवजात बच्ची को अपने साथ ले गया.

जिला अस्पताल के ईएमओ अतुल पाण्डेय ने बताया कि भदोखर थाना क्षेत्र के कुछ ग्रामीण और पुलिसवाले एक नवजात बच्ची को लेकर आए थे. ठंड की वजह से उसे कुछ दिक्कत थी, जिसे भर्ती कर इलाज किया गया है. अब वह खतरे से बाहर है. वहीं पुलिस बच्ची को फेंकनेवाले की तलाश में जुटी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Rae Bareli News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 17:11 IST

[ad_2]

Source link