[ad_1]

Ashwin-Jadeja sets milestone: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. वेस्टइंडीज को अभी भी मैच जीतने के लिए 289 रनों की जरूरत है. विंडीज के पास 8 विकेट हैं. भारत के अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने एक ऐसा कमाल कर दिया जो बहुत कम खिलाड़ी ही अपने करियर में कर पाते हैं. आइए बताते हैं.
भारत ने दूसरी पारी 181 पर की घोषित
 पहली पारी में वेस्टइंडीज को 255 रनों पर ऑलआउट कर भारत ने अच्छी खासी बढ़त ली और अपनी दूसरी पारी 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी. इस पारी में ईशान किशन ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए नाबाद 52 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल 29 रन बनाकर नाबाद लौटे. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने क्रमशः 57 और 38 रन बनाए. इसके साथ ही भारत ने विंडीज को 365 रनों का लक्ष्य दिया.
WI को अब भी जीत के लिए 289 रनों की जरूरत
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं. क्रीज पर तेगनारायण चंद्रपॉल(24) और जेरमाइन ब्लैकवुड(20) हैं. इनके अलावा क्रेग ब्रैथवेट 28 जबकि किर्क मैकेंजी बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए. इन दोनों बल्लेबाजों को रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी सेशन में अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही जडेजा-अश्विन की जोड़ी एक खास क्लब में शामिल हो गई.
इस एलीट क्लब में शामिल हुए अश्विन-जडेजा
दरअसल, अश्विन और जडेजा की जोड़ी अब दुनिया के उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं यह दूसरी ऐसी भारतीय जोड़ी है जिसने भारत के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी है.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाली जोड़ी
हरभजन सिंह(281)-अनिल कुंबले(220) – 501 विकेट 
रविचंद्रन अश्विन(274)-रवींद्र जडेजा(226) – 500* विकेट
बिशन बेदी(184)-बीएस चंद्रशेखर(184) – 368 विकेट 

[ad_2]

Source link