[ad_1]

कन्नौज: कालेधन के ‘कुबेर’ पीयूष जैन पर कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इत्र व्यापारियों के यहां छापेमारी का दौर जारी है. पीयूष जैन (Piyush Jain News) पर शिकंजा कसने के बाद अब आयकर विभाग ने इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन (Pushpraj Jain News) के घर और ठिकानों पर छापा मारा. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स (IT Raid) की मुम्बई यूनिट ने इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है. पुष्पराज जैन के घर और फैक्ट्रियों पर यह छापेमारी ऐसे वक्त में हो रही है, जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज खुद कन्नौज में मौजूद हैं और दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. पुष्पजैन पर कार्रवाई से सपा अब भाजपा पर हमलावर हो गई है.
पीयूष जैन से क्या कोई संबंध है?पुष्पराज जैन कन्नौज के मशहुर इत्र व्यापारी हैं. पीयूष जैन पर जब छापेमारी जारी थी, तब कई समानताओं की वजह से इनका नाम भी सुर्खियों में था. दरअसल, जहां पीयूष जैन का कन्नौज में घर है, वहीं पर पुष्पराज जैन का भी घर है. दोनों में समानताएं इतनी हैं कि नाम के पहले अक्षर (अंग्रेजी लेटर पी), सरनेम (जैन) से लकर कारोबार (इत्र) और गली तक सेम हैं. यही वजह है कि जब पीयूष जैन पर छापा पड़ा तो इनका भी नाम यूपी की सियासी हवाओं में चलने लगा. हालांकि, यह स्पष्ट है कि पुष्पराज जैन का संबंध पूरी तरह से समाजवादी पार्टी से है. समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन ने ही समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था.
पुष्पराज जैन कौन हैंपुष्पराज जैन का रीजनल ऑफिस मुंबई में है. उनके इत्र का कारोबार मिडिल ईस्ट कन्ट्रीज में फैला हुआ है. 60 वर्षीय पुष्पराज जैन कन्नौज में काफी मशहूर इत्र कारोबारी हैं. उनके पास एक पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज यूनिट है. वह कृषि से भी कमाई करते हैं और उनके पास मुंबई में भी घर और दफ्तर हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही अखिलेश यादव ने ‘समाजवादी इत्र’ नाम से परफ्यूम लॉन्च किया था. इस दौरान सपा एमएलसी पुष्पराज जैन भी मौजूद थे, क्योंकि इस इत्र को उन्होंने ही तैयार किया था.
कहां तक है पढ़ाई और कितनी संपत्ति2016 में उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, पुष्पराज और उनके परिवार के पास 37.15 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 10.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उन्होंने कन्नौज के स्वरूप नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 12 तक पढ़ाई की है. पीयूष जैन पर जब छापेमारी हुई थी तब पुष्पराज ने कहा था कि मेरा पीयूष जैन से कोई लेना-देना नहीं है. आम बात यह है कि पीयूष जैन मेरे जैसे ही समुदाय से हैं. अगर उसके खिलाफ छापेमारी की गई है तो वह खुद इससे निपटेगा.
मध्य पूर्व के देशों तक फैला है बिजनेसपुष्पराज जैन को 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से एमएलसी के रूप में चुना गया था. वह प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक हैं. उनके इस बिजनेस की शुरुआत उनके पिता सवैललाल जैन ने 1950 में ने शुरू की थी. पुष्पराज और उनके तीन भाई कन्नौज में व्यवसाय चलाते हैं और एक ही घर में रहते हैं. एमएलसी पुष्पराज का मुंबई में एक घर और एक कार्यालय है, जहां से मुख्य रूप से मध्य पूर्व में लगभग 12 देशों को निर्यात का सौदा होता है. उनके तीन भाइयों में से दो मुंबई ऑफिस में काम करते हैं जबकि तीसरा उनके साथ कन्नौज में मैन्युफैक्चरिंग सेट-अप पर काम करता है.

आपके शहर से (कन्नौज)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link