[ad_1]

प्रयागराज. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे सात सहायक शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस जारी किया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जनपद में सात शिक्षक (दो शिक्षक  व पांच शिक्षिकाएं) लम्बे समय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण उनके निवास के पते पर नोटिस प्रेषित किया गया. लेकिन इसके बावजूद कोई स्पष्टीकरण कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि उक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं 12 सितम्बर तक कार्यालय में अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. अन्यथा की स्थिति में मान लिया जायेगा कि आप अपने पदस्थित विद्यालय में पठन-पाठन कार्य करने के इच्छुक नहीं हैं. जिसके बाद सेवा समाप्ति की कार्यवाही कर दी जायेगी और इसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे और उनको बर्खास्त कर दिया जायेगा.
इन अध्यापकों को जारी हुआ है नोटिस

बीएसए ने सहायक अध्यापकों के बारे में बताया कि इनमें रोहित अग्रवाल संवि0 उ.प्रा. विद्यालय पसना कोरांव 23 मार्च, 2022 से अनुपस्थित, असमत जहां प्रा.वि. लखनपुर कौड़िहार द्वितीय 07 जनवरी, 2020 से, कौसन इशहाक प्र्रा.वि. तुलापुर नगर क्षेत्र अक्टूबर, 2020 से, निर्मला देवी प्रा.वि. ककरा कौड़िहार 01 जुलाई 2020 से, सौरभ वर्मा प्रा.वि. चन्दनहॉ हण्डिया 24 फरवरी, 2022 से, सविता सिंह प्रा.वि. मेडई का पूरा कौड़िहार 04 जुलाई, 2018 से एवं तबस्सुम संवि. प्रा.वि. फतेहपुर घाट कौड़िहार-द्वितीय 30 अक्टूबर, 2019 से अनुपस्थित हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Education, UP education departmentFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 00:07 IST

[ad_2]

Source link