[ad_1]

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद का आज छठां दिन है. आज भी यहां पूरी तरह से शांति है. हिंसाग्रस्त अटाला इलाके में हालात धीरे-धीरे कर सामान्य हो रहे हैं. सड़कों और गलियों में चहल-पहल बढ़ने लगी है, हालांकि पूरा इलाका छावनी में तब्दील है. प्रशासन का पूरा फोकस अगले जुमे की नमाज को लेकर है. लगातार बैठकों के जरिए इस तरीके का माहौल बनाया जा रहा है ताकि 2 दिन बाद पड़ने वाले जुमे पर किसी तरीके की गड़बड़ी ना होने पाए और सब कुछ सामान्य तरीके से बीत सके.
प्रशासन के आला अधिकारियों ने मंगलवार की शाम को धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग भी की है. इसके साथ ही हिंसा ग्रस्त इलाके में भी जाकर एसएसपी और डीएम ने लोगों से अपील की है कि लोग किसी के बहकावे में ना आएं और धीरे धीरे घरों से बाहर निकलें. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और सुरक्षा की पूरी तैयारी की गई है. खुफियातंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है.
जावेद पंप के घर बुलडोजर चलते ही अवैध निर्माण वाले दुकानदार खौफ मेंघटना के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर 12 जून को बुलडोजर की कार्रवाई के बाद अवैध दुकानदारों पर भी खौफ और डर का माहौल दिखने लगा है. तमाम दुकानदारों ने अपने अवैध निर्माण को खुद ही हटा लिये हैं. मंगलवार देर शाम नगर निगम की टीम ने भी इलाके से कई ट्रक ईट पत्थर भी हटाए हैं, ताकि आने वाले जुमे को किसी तरह की कोई शरारत उपद्रवी तत्व न कर सकें.
पुलिस ने कहा- बेकसूर लोगों पर नहीं करेंगे कार्रवाईलगातार पुलिस और प्रशासन की ओर से आम लोगों को आश्वस्त किया जा रहा है कि किसी बेकसूर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. जिन नाबालिगों को गुमराह कर पत्थरबाजी कराई गई है, उनके बारे में भी पुलिस विचार करेगी, लेकिन वीडियो फुटेज के आधार पर जो लोग चिन्हित किए जा रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.
वीडियो ​फुटेज से की जा रही उपद्रवियों की पहचानअब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. अभी भी वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी है. हिंसा ग्रस्त इलाके के हालात पर आला अधिकारी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 16:30 IST

[ad_2]

Source link