[ad_1]

हाइलाइट्सरायबरेली-अमेठी सीट पर यूपी कांग्रेस ने प्रियंका और राहुल को चुनाव लड़वाने की तयारी पूरी की उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को कांग्रेस की तरफ से इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी दिल्ली/लखनऊ. गांधी परिवार की परंपरागत रायबरेली-अमेठी सीट पर प्रत्याशियों की तस्वीर भले ही अभी साफ नहीं हुई है, मगर दोनों सीटों पर यूपी कांग्रेस की चुनाव लड़ाने की तैयारी पूरी हो गई हैं. चर्चा है कि रविवार शाम से लेकर सुबह तक दिल्ली से कांग्रेस की कोर टीम रायबरेली पहुंच जाएगी. वहीं प्रियंका के भी आने के कयास जोरों पर हैं. उधर, नामांकन की संभावित तिथियों पर भी पार्टी के अंदर मंथन तेज हैं.

रायबरेली और अमेठी में पांचवें चरण में मतदान होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 1 या 2 मई को प्रियंका गांधी नामांकन कर सकती हैं. वहीं 3 मई को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. किस सीट पर कौन नामांकन करेगा, इस पर अभी सभी चुप्पी साधे हैं. वहीं दबी जुबान से कांग्रेसी रायबरेली से प्रियंका और अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. साथ ही कुछ कांग्रेस नेता दोनों सीटों पर प्रत्याशियों में फेरबदल की उम्मीद जता रहे हैं. उनका कहना है कि रायबरेली से राहुल और अमेठी से प्रियंका को चुनाव लड़ाने की सलाह भी सीईसी बैठक में कुछ सदस्यों ने दी है.

आज तस्वीर हो सकती है साफरायबरेली और अमेठी में प्रत्याशी को लेकर शनिवार को सीईसी की बैठक में मंथन हुआ. इसमें यूपी कांग्रेस के नेताओं ने राहुल-प्रियंका को चुनाव लड़ाने की बात रखी. बैठक में सम्बधित प्रस्ताव को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही मसले पर फैसला लेंगे। उम्मीद है कि सोमवार को दोनों सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा हो सकती है.

20 मई को यूपी की 14 सीटों पर मतदान20 मई को पांचवें चरण की सीटों पर मतदान होगा. पांचवें चरण में यूपी की मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी.
.Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024, Priyanka gandhi vadra, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 06:48 IST

[ad_2]

Source link