[ad_1]

कन्नौज: कन्नौज के उमर्दा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय महसौनापुर के शिक्षकों ने बच्चों को निजी स्कूल जैसी सुविधाएं मुहैया कराने और गर्मी से निजात दिलाने के लिए क्लास रूम में ही कृत्रिम स्विमिंग पूल तैयार कर दिया. इसमें बच्चों ने खूब आनंद उठाया. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जहां एक ओर बड़े कॉन्वेंट स्कूलों की तरह सुविधाओं का आनंद नहीं उठा पाते, तो वहीं इस सरकारी विद्यालय के शिक्षक वैभव ने बच्चों को उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए ऐसा कदम उठाया. ताकि बच्चों का मन विद्यालय आने का और अग्रसर हों. इसके बाद शिक्षक ने विद्यालय में एक क्लास रूम में कृत्रिम स्विमिंग पूल बना दिया. वहीं, शिक्षक की इस सोच कि अब जमकर सराहना हो रही है.

सरकारी विद्यालय में यह स्विमिंग पूल बनाने के पीछे शिक्षक की सराहनीय पहल और सोच है. सरकारी विद्यालय में इस वक्त बच्चों का आना कम हुआ है, जिसका कारण है गेहूं की कटाई. ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को महत्व न देकर ग्रामीण गेहूं कटान को महत्व देते हैं. ऐसे में शिक्षा का स्तर गिरता है, जिसके चलते विद्यालय के प्रधानाध्यापक और वैभव राजपूत ने बच्चों को विद्यालय में आकर्षित करते हुए यह कृत्रिम स्विमिंग पूल की व्यवस्था की है. इससे बच्चों को विद्यालय में आने पर अच्छा महसूस होगा. वहीं, उन्होंने एक और योजना बनाई है कि सप्ताह में एक दिन बच्चों को कुछ ऐसा कराया जाए ताकि बच्चों को विद्यालय आने का मन करे.

खिल उठा बच्चों का चेहराविद्यालय के शिक्षक वैभव सिंह राजपूत बताते हैं कि वह इस विद्यालय में 2013 से तैनात हैं. उन्होंने अपने निजी प्रयासों से इस विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाया है. इसमें कई तरह की उन्होंने आधुनिकता भी दी है. उन्होंने देखा कि बीते कुछ समय से बच्चों की संख्या विद्यालय में कमी हुई है, जिसका कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की कटाई है. इसके चलते उन्होंने तरकीब लगाते हुए यह कृत्रिम स्विमिंग पूल का जुगाड़ किया जो बच्चों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. वहीं, वैभव राजपूत कुछ नई योजना बनाकर सप्ताह में एक दिन कुछ नई एक्टिविटी भी करना चाहते हैं जिससे विद्यालय में बच्चे आए और अच्छे से शिक्षा ग्रहण करें.
.Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 14:22 IST

[ad_2]

Source link