[ad_1]

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर अपडेट ना होने से 3 हजार किसान आज भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हैं. जिले में 2,82,045 किसानों को सम्मान निधि मिल रही है. निधि प्राप्त करने के लिए किसान ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. जिनकी ई केवाईसी अपडेट नहीं है. उसे भी ठीक कराया जाएगा.

केंद्र सरकार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के रूप में 1 साल में 6000 रुपए देती है. जिससे किसानों को बीज, खाद खरीदने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. निधि का पैसा किसान के खाते में पहुंचता है.

3000 किसानों को नहीं मिल पा रहा लाभ

अब प्रत्येक किसान परिवार को निधि मिल रही है. पहले लघु और सीमांत किसानों के लिए ही निधि की व्यवस्था की गई थी. हालांकि किसानों का कहना है कि निधि का पैसा बहुत कम है इसे बढ़ाया जाए. जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सके. जिले में आज भी 3000 किसान ऐसे हैं. जिनको पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. जिससे इन किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ई-केवाईसी के बिना लटक जाएगी किस्त

जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि किसान अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करा ले जिला या ब्लॉक मुख्यालयों पर भी किसान अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं व स्वयं भी परिवार के सदस्यों की मदद से ऑनलाइन ईकेवाईसी करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जल्दी समस्याओं का हल कराकर वंचित किसानों को भी योजना का लाभ दिलाया जाएगा.
.Tags: Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 23:30 IST

[ad_2]

Source link