[ad_1]

Potato Skin Care:  अगर आप एक ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. इसमें आलू आपकी मदद कर सतकता है. आलू जिस तरह सब्जी का स्वाद बढ़ाता है, ठीक इसी तरह आपकी त्वचा की रंगत भी निखारता है. यदि आपकी त्वचा पर किसी भी तरह के निशान, दाग-धब्बे और लाइन्स हैं तो अपनी त्वचा पर उबले आलू से तैयार होने वाले फेस पेक को लगाएं.
चेहरे पर आलू लगाने के फायदे- Benefits of applying potato on face
1. उबले आलू का फेस पैक
उबला आलू का छीलकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं
इसके बाद आप उसमें एक चम्मच दूध मलाई मिक्स करें. 
इस फेस पैक को करीब 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. 
जब पैक सूख जाए तो अपने चेहरे को धो लें.
इस पैक को कम से कम सप्ताह में दो दिन लगाएं. 
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इस पैक में बेसन को मिक्स कर लें.
इससे आपके चेहरे की झुर्रियां गायब होंगी और टैनिंग हटेगी.
2. मुंहासे दूर करेगा आलू
अगर आप चेहरे पर मुंहासों की समस्या से परेशान हैं तो उबले आलू को अच्छी तरह से पीसकर उसमें शहद को मिक्स कर लें.अब इसे फेस पैक की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करें. इसे भी सप्ताह में दो बार ट्राई कर सकते हैं.ऐसा करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं.
3. दाग धब्बे हटाने के लिए ऐसे करें उपयोग
आलू और हल्‍दी के फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
आधे आलू को कद्दूकस करके इसमें चुटकीभर हल्‍दी मिलाएं.
इसे पैक को गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं.
आधे घंटे के लिए लगा ही छोड़ दें. 
इसके बाद चेहरा सामान्य पानी से साफ कर लें. 
इस पैक के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे का रंग भी साफ होता है.
4. डार्क सर्कल दूर करने के लिए ऐसे करें उपयोग
कच्चे आलू के गोल स्लाइस को अपनी आंखों पर रखें. 
इसके अलावा आप आलू के रस को भी आंखों के आसपास लगा सकती हैं.
कुछ मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें. 
इससे डार्क सर्कल दूर होने के साथ आंखों के आसपास की सूजन भी कम होती है.
Food for hair growth: लंबे बालों के लिए खाएं ये 5 चीजें, टूटते बालों से मिलेगा छुटकारा
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​​
WATCH LIVE TV

[ad_2]

Source link