[ad_1]

Skin Care tips: हर मौसम के हिसाब से स्किन केयर भी बदल जाता है. सर्दियों में त्वचा को एक खास तरह से हेल्दी बनाया जा सकता है. स्किन को हेल्दी बनाने का यह स्किन केयर टिप काफी असरदार है. इसके लिए आपको केवल आलू से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना है. आलू से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपको दूध जैसा रंग मिलेगा और मुंहासों व झुर्रियों से छुटकारा मिल जाएगा. आइए जानते हैं कि सर्दियों में आलू का फेस पैक कैसे इस्तेमाल करना है.
ये भी पढ़ें: शरीर पर दिखें ऐसे निशान, तो तुरंत लगाएं ये चीज, वरना जिंदगी भर झेलना होगा बोझ
1. चेहरे पर निखार लाने का इलाजअगर धूप या डेड स्किन सेल्स के कारण आपके चेहरे पर कालापन आ गया है, तो उससे छुटकारा पाने के लिए आलू फेस पैक का इस तरह इस्तेमाल करें. इस होममेड फेस पैक को इस्तेमाल करने से आपको दूध जैसी त्वचा मिल सकती है.
सामग्री
2 चम्मच कद्दूकस किया हुआ आलू
1 चम्मच शहद
1 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच नींबू का रस
आलू फेस पैक कैसे बनाएं?
ऊपर दी हुई चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं.
इसके बाद चेहरे व गर्दन पर इस पेस्ट को लगाएं.
जब फेस पैक सूख जाए, तो उसे हटाने के लिए थोड़ा पानी ले सकते हैं.
इस फेस पैक को एक दिन छोड़कर इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: ऐसे लोगों को जल्दी चपेट में लेगा Omicron! जानें कमजोर इम्युनिटी के खतरनाक लक्षण
2. मुंहासे और रूखापन दूर करने का तरीकाआलू के साथ टमाटर का रस और एलोवेरा मिलाकर मुंहासे और रूखापन दोनों से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि इन दोनों समस्याओं के लिए आलू फेस पैक कैसे बनाना है.
सामग्री
2 चम्मच कद्दूकस किया हुआ आलू
2 चम्मच एलोवेरा जेल
2 चम्मच टमाटर रस
आधा चम्मच शहद
होममेड फेस पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले आलू, एलोवेरा जेल, टमाटर रस और शहद को एक कटोरी में मिला लें.
अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं.
करीब 20 मिनट बाद यह पेस्ट सूख जाएगा और पेस्ट सूखने के बाद इसे चेहरे व गर्दन से हटाना है.
पेस्ट हटाने के लिए चेहरे को पानी से साफ करें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

[ad_2]

Source link