[ad_1]

हाइलाइट्सकुशीनगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाशयूपी से लेकर बिहार तक फैला था नेटवर्ककुशीनगर: उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले की पटहेरवा थाने की पुलिस ने बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह का नेटवर्क उत्तरप्रदेश से लेकर बिहार तक फैला हुआ था,जो वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. गिरोह के सदस्य शातिराना अन्दाज में वाहन चोरी कर उसे छिपाकर रखते थे और मौका देखकर बड़ी ही सफाई से उसे बिहार एवं अन्य राज्यों में बेच देते थे.
जिले की पटहेरवा थाने की पुलिस ने पूरे पूर्वांचल के लिए सिरदर्द बने चुके इस बाइक गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार किए गए 3 बदमाशों से पुलिस ने 28 बाइक बरामद कर ली है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की बात कही.

पुलिस ने चोरी की 28 बाइक बरामद की.

ऐसे पकड़ में आया गिरोह
वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से पूर्वांचल के कई जिलों में बाइक चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई थीं. चोरी की लगातर बढ़ती घटनाओं से परेशान पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो यूपी से बिहार तक फैले नेटवर्क का पता चला. इस बीच पटहेरवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बनकटा बाजार के पास बाइक पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक बिहार का और दो कुशीनगर जिले के रहने वाले थे.
बदमाशों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. तीनों शातिर बाइक चोर निकले, जिनका एक बड़ा गिरोह सक्रिय है. पूछताछ में बदमाशों ने पूर्वांचल के कई जिलों से बाइक चोरी करने की बात कबूली. तीनों बाइक चोरों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखी गई 28 बाइकें बरामद की गई हैं. तीनों चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ हो रही है एवम पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने खुलासे के बाद 7 लोगों को चोरी हुए बाइक की चाभी सौंपी. चोरी हुई गाड़ियों को पुनः वापस पाकर बाइक मालिकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. पुलिस बरामद की गई अन्य बाइक मालिकों से भी सम्पर्क कर रही है और जल्द ही उनकी बाइक भी उन्हें सौंप दी जाएगी. पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने कहा कि पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kushinagar news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 14:33 IST

[ad_2]

Source link