[ad_1]

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने जा रही है. 23 अक्टूबर को भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. कुछ बदकिस्मत खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको कप्तान रोहित शर्मा पूरे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे पाएंगे और उनको पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच पर बैठना पड़ेगा या फिर पानी पिलाना पड़ेगा. आइए एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर: 
1. अर्शदीप सिंह  
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरे टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के लिए एक भी मैच में नहीं खेल पाएंगे. कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैचों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल की खतरनाक तिकड़ी को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे. ऐसे में अर्शदीप सिंह का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना मुश्किल होगा. अर्शदीप सिंह को इससे पहले एशिया कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार मौके दिए, लेकिन वह इन मौकों को भुनाते हुए नजर नहीं आए. अर्शदीप सिंह ने पूरे एशिया कप में सिर्फ 5 विकेट लेकर काफी रन लुटाए. ऐसे में अर्शदीप सिंह पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बेंच गर्म करते और पानी पिलाते हुए नजर आएंगे. 
2. दीपक हुड्डा
टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा इस समय शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन वह पूरे टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के लिए एक भी मैच में नहीं खेल पाएंगे. टीम इंडिया में कई ऐसे धुरंधर क्रिकेटर्स हैं, जो दीपक हुड्डा से भी बेस्ट हैं. ऐसे में दीपक हुड्डा का टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक भी मैच में खेल पाना मुश्किल है. टीम इंडिया में पहले से ही रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे क्रिकेटर शामिल हैं, जो टीम इंडिया को मजबूती देते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में तवज्जो नहीं देंगे. ऐसे में ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में मैदान पर खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आ सकता है.
3. रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल बतौर स्पिन गेंदबाज खेलेंगे. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल होगा. युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल की मौजूदगी में रविचंद्रन अश्विन का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच में खेल पाना मुश्किल है. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बेंच गर्म करते और पानी पिलाते हुए नजर आएंगे. 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया    
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

[ad_2]

Source link