[ad_1]

अखिलेश सोनकर/चित्रकूट. धर्म नगरी चित्रकूट में आधी रात को श्मशान घाट में तंत्र विद्या कर रहे दो तांत्रिकों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पकड़े गए तांत्रिक पर तंत्र विद्या का गंभीर आरोप लगाते हुए मानव तस्करी भी करने का गंभीर आरोप लगाया है.

मामला सीतापुर चौकी क्षेत्र के रामघाट शमशान घाट का है जहां सीतापुर कस्बे में रहने वाले भागवताचार्य विजय पांडे की एक दिन पहले मौत हो गई थी. जिसका अंतिम संस्कार परिजनों ने रामघाट के श्मशान घाट पर किया था. तभी उसी रात श्मशान घाट पर तंत्र विद्या कर रहे दो तांत्रिकों को मृतक के परिजनों में उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

मृतक भागवताचार्य विजय पांडे के भाई विनोद पांडे ने बताया है कि उसके भाई भागवताचार्य के साथ ही तंत्र साधना भी करते थे. मौत के बाद जानकारों ने उनको सचेत किया था कि आधी रात में 12:00 से 3:00 के बीच कोई तांत्रिक उनके भाई की आत्मा को सिद्ध कर सकता है. इसके लिए वह रात में शमशान के घाट के करीब रहकर नजर रखें हुए थे. इसलिए उन्होंने चार-पांच लोगों के साथ आधी रात को श्मशान घाट के पास पहुंचे थे और करीब 12:30 पर2 लोग काले कपड़े पहनकर पहुंचे और मंदाकिनी में स्नान करने के बाद ही वह लोग तंत्र साधना शुरू कर दिया.

दो तांत्रिक गिरफ्तारइसके बाद शमशान घाट पर जिस जगह भाई के शव को मुखाग्नि दी गई थी. वहां पर यह दोनों पहुंचे और इनमें से एक तांत्रिक ने तंत्र साधना करना शुरू कर दिया. यह देखकर वह लोग मौके पर पहुंचे और उनको आवाज लगाया. इसके बाद डायल 112 को सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाकर उनको पुलिस के हवाले कर दिया पकड़े गए.

दोनों तांत्रिक उनके मृतक भाई की आत्मा को सिद्ध करना चाहते थे. जिन्हें पकड़ने में वह लोग कामयाब रहे हैं और यह लोग तंत्र के आड़ में मानव तस्करी का भी काम करते हैं. पकड़े गए दोनों तांत्रिक सीतापुर ही कस्बे के रहने वाले चुन्नीलाल केसरवानी और उसका बेटा सौरभ केसरवानी बताया जा रहा है जो कस्बे में सुनारी का काम करते हैं.

जांच में जुटी पुलिसवहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि रामघाट के शिव मंदिर के एक पुजारी हैं जिन पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि वह अगोरी पक्ष को फॉलो करते हैं और जो श्मशान घाट में चिताएं जलती हैं. उनके कुछ हिस्से लेकर उनसे तंत्र मंत्र करते हैं सभी चीजों की पुष्टि की जा रही है. प्रथम दृष्टा जो सामने आ रहा है वह ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह श्मशान घाट से भस्म उठाते हैं.

उसे अपनी पूजा एवं अन्य कार्यों के लिए उपयोग करते हैं या शिकायत प्राप्त होने पर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है एवं यदि कुछ अन्य बातें सामने आती है कि इस प्रकार की चीजें श्मशान घाट से ले रहे थे कि उनका क्या उपयोग कर रहे हैं उसी आधार पर आगे धारा की बढ़ोतरी की जाएगी.
.Tags: Chitrakoot News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 03, 2023, 22:31 IST

[ad_2]

Source link