[ad_1]

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के महिला सशक्तिकरण अभियान (women empowerment Campaign) के तहत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (PM Modi in Prayagraj) में लाखों महिला लाभार्थी पहुंचीं। ये महिलाएं रैली में पहुंचकर काफी खुश दिखीं। यूपी (Uttar Pradesh News) के 75 जिलों से महिलाएं रैली के लिए प्रयागराज के परेड मैदान पहुंची थीं. महिलाएं इस बात से ज़्यादा खुश दिखीं कि अब सरकारी योजनाओं में उनका नाम लिखा जाता है. इसके अलावा स्वयं सहायता समूह में भी उनकी ही भूमिका प्रमुख होती है.
आवास योजना के तहत घर, शौचालय पाने वालीं महिलाओं ने पीएम मोदी को लेकर एक गाना भी गाया. ताली बजाकर गाना गाते हुए सीतापुर से आईं महिलाएं इस बात से सबसे ज़्यादा खुश दिखीं कि उनको चूल्हे/चौके से निकलकर न सिर्फ स्वावलंबन के लिए काम करने का मौका मिला बल्कि प्रयागराज तक आने का भी मौका मिला.
आजमगढ़ से आई बैंक सखी महिला निरुपमा इस बात से बहुत खुश हैं कि अब योजना का लाभ उनके नाम से मिल रहा है. पुरुषों का सम्पति में एकाधिकार खत्म हो रहा है और उनको बराबर का हक़ मिल रहा है. वहीं सीतापुर की अंजली कहती हैं कि उनके घर पर उनका नाम लिखा है, शौचालय मिला है, जिससे उनको बहुत सहूलियत हुई है.
लखनऊ से आई महिला लाभार्थी सुषमा ने कहा कि आर्थिक संपन्नता से परिवार में आवाज उठाने की आजादी मिली है और अब उनकी राय भी घर के फैसलों में ली जाती है. मऊ से आई महिला वंदना हंसते हुए कह रही है कि उसके पति कहते हैं कि मोदी-योगी के राज में आपकी सुनवाई ज़्यादा हो रही है.
शादी की उम्र 21 किए जाने का रैली में आई महिलाओं ने स्वागत किया और कहा कि इससे उनको पढ़ने और अपने सपने पूरे करने का और मौका मिलेगा. महिलाएं घर से इतनी दूर पुरुष अभिभावकों के बिना पहली बार आकर भी खुश हैं और योगी सरकार की उनको ठहराने की और भोजन की व्यवस्था से भी खुश हैं.
यूपी में चुनाव नजदीक है और ऐसे में सभी दल आधी आबादी के वोट पर नज़र गड़ाए हुए हैं. दो दिन पहले ही प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की रैली को कांग्रेस की महिलाओं के लिए उनकी पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं के बाद दबाव में करने की बात कही थी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में जब सहारनपुर की ‘बैंक सखी’ शबाना परवीन से मिले PM मोदी

लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने से किसे तकलीफ हो रही है? PM मोदी का अखिलेश की पार्टी पर निशाना

PM Modi in Prayagraj: यूपी चुनाव से पहले 16 लाख महिलाओं को तोहफा, PM मोदी ने ट्रांसफर किए 1000 करोड़, जानें भाषण की खास बातें

PM Modi Prayagraj Visit: सरकार क्यों लेकर आई 21 साल वाला शादी का प्रस्ताव, UP की महिलाओं को पीएम मोदी ने समझाया

PM Modi in Prayagraj: प्रयागराज के ‘महाकुंभ’ में आईं महिलाएं पीएम मोदी और CM योगी को लेकर क्या बोलीं?

5 साल पहले UP में माफियाराज था, अब योगी जी ने इन गुंडों को सही जगह पहुंचा दिया: PM मोदी

UP News: फांसी की सजा पाए 4 दोषियों को तीन बार मिली पैरोल; इलाहाबाद HC हुआ नाराज, जांच के आदेश

प्रयागराज से आज PM नरेंद्र मोदी देंगे महिला सशक्तिकरण का संदेश, 75 जिलों की पौने तीन लाख महिलाएं होंगी शामिल

UP Lekhpal Bharti 2021: यूपी लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, ये डाक्यूमेंट्स रखें तैयार

Prayagraj में PM मोदी की सभा, होगा महिला शक्ति का प्रदर्शन, 2.50 लाख महिलाएं पहुंचेंगी

UPPSC Engineering Services 2021: आयोग ने uppsc.up.nic.in पर जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, जानें कब आयेगा एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: CM Yogi Adityanath, PM Modi, Prayagraj

[ad_2]

Source link