[ad_1]

रायबरेली. 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम योगी की जबर्दस्त डिमांड के बीच कांग्रेस से नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने विवादित बयान दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने बिगड़े बोल बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी. नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आपत्तिजनक शब्द कहे.

दरअसल नगर पालिका अध्यक्ष बीजेपी के x हैंडल द्वारा राहुल गांधी को रावण की तरह दिखाए जाने के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर के विवादित बोल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही जिले की राजनीति में हड़कंप मच गया. नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है.


इस बात से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन देने वाले बीजेपी कार्यकर्ता अभिषेक वर्मा का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष संवैधानिक पद पर रहते हुए पीएम और सीएम के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम पीएम और सीएम का अपमान नहीं सहेंगे, उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता शशिकांत शुक्ला की तहरीर पर देर शाम शहर कोतवाली पुलिस द्वारा कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर के खिलाफ शिंकजा कस गया.

उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 505 में एफआईआर दर्ज कर दी गई. इस मामले में सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि शत्रुघ्न सोनकर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही इस केस में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Rae Bareli News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 23:39 IST

[ad_2]

Source link