[ad_1]

हाइलाइट्सबसपा ने प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी नेता के बेटे प्रथमेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया हैप्रथमेश मिश्रा के चुनावी मैदान में एंट्री होने से प्रतापगढ़ का सियासी पारा गर्म हो गया हैप्रतापगढ़. यूपी की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. बसपा ने प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी नेता शिव प्रकाश मिश्रा उर्फ़ सेनानी के बेटे प्रथमेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. प्रथमेश मिश्रा के चुनावी मैदान में एंट्री होने से प्रतापगढ़ का सियासी पारा गर्म हो गया है. प्रथमेश को लोकसभा का टिकट मिलने से उनके समर्थकों में उत्साह है.प्रथमेश मिश्रा के पिता शिव प्रकाश मिश्रा उर्फ सेनानी बीजेपी के नेता है. वे कौशांबी लोकसभा सीट के प्रभारी भी हैं और वर्षों से बीजेपी में सक्रीय कार्यकर्ता हैं. शिव प्रकाश और उनकी पत्नी राजा भैया के खिलाफ विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. शिव प्रकाश मिश्रा प्रतापगढ़ के चर्चित नेताओ में से एक हैं, क्योंकि शिव प्रकाश सेनानी 2007 और 2012 में कुंडा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके है. इतना ही नहीं 2004 में वे बसपा से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके है. उनकी पत्नी सिंधुजा मिश्रा बीते 2022 का कुंडा विधानसभा का चुनाव  राजा भैया के खिलाफ लड़ चुकी है, लेकिन सभी चुनाव में अभी तक सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है,अब उनका बेटा प्रथमेश चुनाव मैदान में है.
सुप्रीम कोर्ट में वकील है प्रथमेश मिश्राप्रथमेश का जन्म 1990 में प्रतापगढ़ में हुआ. उन्होंने बीए और एलएलबी तक पढ़ाई की है. वह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता है. प्रथमेश सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है. बसपा से चुनाव लड़ने पर बीजेपी  नेता शिव प्रकाश ने कहा कि बेटा स्वतंत्र है, हम बीजेपी के लिए काम करेंगे. न्यूज़ 18 की टीम से फोन पर बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वह बीजेपी के लिए आगे भी काम करते रहेंगे. उनके बेटा स्वतंत्र है. उसे बसपा ने टिकट दिया है तो वह चुनाव लड़े, लेकिन वे और उनकी पत्नी बीजेपी के लिए राजनीतिक प्रचार और काम करते रहेंगे..FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 06:28 IST

[ad_2]

Source link