[ad_1]

रिपोर्ट: सृजित अवस्थी

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तैराकी के शौकीन और तैराकी के प्रशिक्षण में रुचि रखने वालों के लिए काम की खबर है. पीलीभीत के गांधी स्टेडियम में स्थित तरणताल जल्द शुरू होने वाला है. इसके लिए जिला खेल कार्यालय में आवेदन मांगे जा रहे हैं. वहीं, इसकी फीस 500 रुपये से शुरू होगी.

पीलीभीत में खिलाडियों के लिए एकमात्र गांधी स्टेडियम ही विकल्प है. यहां खिलाड़ियों को तमाम प्रशिक्षण दिया जाता है. ऐसे में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार व स्थानीय प्रशासन लगातार इस स्टेडियम के कायाकल्प की कवायद कर रहा है. गांधी स्टेडियम में स्थित तरणताल अब नए सत्र के लिए खुलने वाला है. इसके लिए जिला खेल कार्यालय की ओर से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आपको बता दें कि इस तरणताल में खेलो इंडिया के तहत भी हुनरमंद तैराकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ऐसे कर सकते हैं आवेदनअगर आप भी तैराकी के शौकीन हैं या फिर तैराकी का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको पीलीभीत के गांधी स्टेडियम स्थित जिला खेल कार्यालय पहुंचना होगा. जहां 10 रुपये का शुल्क अदा कर आप आवेदन फॉर्म ले सकते हैं. प्रशिक्षण के लिए 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों को 500 रुपये, वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 1000 रुपये प्रतिमाह का शुल्क अदा करना होगा. आवेदन फॉर्म के साथ आवेदकों को फिटनेस सर्टिफिकेट भी लगाना होगा. आवेदक को किसी भी प्रकार की स्किन सम्बन्धित बीमारी नहीं होनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 23:38 IST

[ad_2]

Source link