[ad_1]

रिपोर्ट – सृजित अवस्थी

पीलीभीत: हाल ही में पूरे उत्तर प्रदेश में सड़कों को लेकर गड्ढा मुक्त अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत तमाम विभागों को उनके तहत आने वाली सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए थे. इसके लिए सरकार की ओर से दिसंबर की डेडलाइन भी तय की गई थी. लेकिन पीलीभीत की सड़कें इस अभियान की पोल खोलती नजर आ रही है.

पीलीभीत के तमाम विभागों के अधिकारियों ने योगी सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को किस कदर पलीता लगाया है. इसकी तस्वीर पीलीभीत की कई प्रमुख सड़कें बयां करती हैं. पीलीभीत शहर से होकर गुजरने वाले बरेली टनकपुर हाईवे पर गौहनिया चौराहे के समीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र व अवध नगर सहित तमाम कॉलोनियों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क इस बदहाल है. सड़क पर वाहन से गुजरना तो दूर की बात है. पैदल चलने वाले भी कतरा रहे हैं.

सड़क पर हैं काफी गहरे गड्ढे

दरअसल, यह सड़क गौहनिया तालाब के किनारे से होकर गुजरती है. यह सड़क लंबे अरसे से बदहाली का दंश झेल रही है. सड़क पर काफी गहरे व बड़े गड्ढे हो चुके हैं. वही पाइपलाइन लीकेज के चलते तालाब भी अक्सर ओवरफ्लो रहता है. ऐसे में कई बार इस सड़क से गुजरने वाले राहगीर हादसों का शिकार भी होते हैं. बताते चलें कि इस सड़क से अधिकतम स्कूली बच्चों व दिव्यांगों का गुजरना होता है.

जर्जर सड़क की दशा

इस बदहाल सड़क के समीप स्थित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रबंधक सुखबीर सिंह भदोरिया बताते हैं कि यह सड़क लंबे अरसे से इस ही दशा में पड़ी है. कई बार इस जर्जर सड़क की दशा सुधारने को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया है. लेकिन इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. हाल ही में इस सड़क पर एक मोटरसाइकिल सवार हादसे का शिकार हुआ था.

सड़क की मरम्मत की जाएगी

बदहाल सड़क की स्थिति को लेकर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पूजा त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर टीम को भेज कर निरीक्षण कराया गया है. जल्द ही पाइप लाइन के लीकेज व सड़क की मरम्मत की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 19:17 IST

[ad_2]

Source link