[ad_1]

सृजित अवस्थी/पीलीभीत. पीलीभीत शहर के गौहानिया चौराहे पर स्थित ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में कृषि विषय में कक्षाएं संचालित की जाती हैं. वहीं यह विद्यालय कृषि की पढ़ाई के लिहाज से पीलीभीत ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी महत्वपूर्ण है. पड़ोसी जिलों शाहजहांपुर, बदायूं आदि के छात्र यहां दाखिला लेते हैं.

इस स्कूल के पास कृषि के छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए तकरीबन 10 एकड़ की कृषि भूमि भी है. बीते कुछ सालों से तमाम कारणों के चलते इस कृषि भूमि का उपयोग नहीं किया जा रहा था. ड्रमंड राजकीय इंट कॉलेज में बतौर कृषि विज्ञान प्रवक्ता अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर आर.पी. गंगवार ने बताया कि अब आगामी सत्र के लिए कृषि गार्डन बनाए जाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. इस गार्डन में तमाम तरह के फूल फल व सब्ज़ियों के पौधे लगाए जाएंगे. यह गार्डन तक़रीबन 2 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है.

100 साल से भी अधिक पुराना है इतिहास

ड्रमंड इंटर कॉलेज शहर की प्राचीनतम इमारतों में से एक है. इस स्कूल के भवन का निर्माण 107 वर्ष पहले हुआ था. इस का निर्माण तत्कालीन ब्रिटिश कलेक्टर आर ड्रमंड ने कराया था. इसी कारण से इसका नाम ड्रमंड इंटर कॉलेज है. खुद के भवन से पहले ये स्कूल ब्रिटिश शासन की तहसील में चलता था और सन 1890 में इसे सरकार से मान्यता प्राप्त हुई. सन 1905 में इसे हाईस्कूल तक की मान्यता प्रदान कर दी गई. जिसके बाद सन 1915 में इसके भवन का निर्माण कराया गया था. इसकी इमारत अवध शैली में बनी है. जिस वजह से यह भवन अपने आप में और अनोखा हो जाता है. यह स्कूल 38.6 एकड़ के क्षेत्रफल में बना हुआ है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 00:07 IST

[ad_2]

Source link