[ad_1]

रिपोर्ट- सृजित अवस्थी
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पीलीभीत टाइगर रिजर्व का खूबसूरत जंगल है, लेकिन यह जंगल कई बार अपने वन्यजीवों की घनी आबादी के बीच चहल कदमी के चलते सुर्खियों में भी आ जाता है. ताजा मामला बीसलपुर तहसील का है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच एक मगरमच्छ घनी आबादी के बीच बीसलपुर कस्बे के मोहल्ला ग्यासपुर की एक नाली में बहकर आ गया. जब स्थानीय निवासियों की इस मगरमच्छ पर नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. देखते ही देखते पूरे इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर में मगरमच्छ के नाली में पाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.स्थानीय लोगों की मदद और जागरुकता के कारण वन विभाग की टीम मगरमच्छ को काबू पाने में जुट गई, लेकिन बारिश और जगह-जगह जल भराव के कारण कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू हो पाया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को नदी में छोड़ दिया.
आए दिन होती हैं घटनाएंबता दें कि यह पहला मौका नहीं है. जब पीलीभीत के किसी इलाके में घनी आबादी के बीच वन्य जीव की चहल कदमी देखने को मिली हो. बीते कुछ दिनों पहले ही पीलीभीत के अमरिया इलाके में घनी आबादी के बीच एक मगरमच्छ घर में जा बैठा था. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. वहीं, अभी कुछ दिनों पहले ही एक मगरमच्छ ने शौच पर गई महिला पर हमला कर दिया था.
वन विभाग को तत्काल दें सूचनावन विभाग की मानें तो तेज बारिश में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन ऐसी किसी भी प्रकार की घटना के होने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें और वन्यजीव से उचित दूरी बनाकर रखें. वन्यजीव के अधिक पास जाने पर कोई भी दुर्घटना हो सकती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crocodile, Crocodile Rescue, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 13:15 IST

[ad_2]

Source link