[ad_1]

रिपोर्ट: सृजित अवस्थी

पीलीभीत: शहर के निवासियों को अब बांसुरी चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिलने की उम्मीद है. बांसुरी चौराहे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. निर्माण कार्य के शुरुआती दौर में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है. अधिकारी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जून 2024 में पूरा होने की उम्मीद जता रहे हैं.

दरअसल, पीलीभीत के बांसुरी चौराहे पर भारी ट्रैफिक के चलते अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में कई बार पूरनपुर, बीसलपुर और बरेली की ओर जाने वाले वाहनों को घंटों इस जाम में फंसना पड़ता है. इसी वजह से लंबे समय से बांसुरी चौराहे पर फ्लाईओवर की मांग की जा रही थी. हाल ही में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इस फ्लाईओवर को मंजूरी मिली थी.

इतना लंबा होगा फ्लाईओवरबताते चलें कि बांसुरी चौराहे पर 650 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाना है. वही फ्लाईओवर के दोनों ओर 210 मीटर लंबा अप्रोच लेन भी बनाया जाएगा. इसके लिए फ्लाईओवर के बीच में पड़ने वाली पुलिस चौकी व मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है.

जून 2024 तक पूरा होगा निर्माण कार्यअधिक जानकारी देते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक्सईएन शशांक भार्गव ने बताया कि बांसुरी चौराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. सबसे पहले फ्लाईओवर की सर्विस लेन का काम शुरू किया गया है. ठेकेदार की ओर से इसके लिए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जून 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 23:49 IST

[ad_2]

Source link