[ad_1]

सय्यद कयम रजा

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस ने देहरादून के डॉक्टर की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस खुलासे में कई तरह के चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से खाना बनाने वाले रसोइया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल मामला पीलीभीत जिले के हजारा थाना क्षेत्र के गांव रामनगर का है. देहरादून में पदस्थ डॉक्टर सूर्यप्रकाश यादव का यहां घर और खेत है. वह अक्सर यहां अपने खेत और घर की जानकारी लेने के लिए आते रहते थे. उनका पूरा परिवार देहरादून में ही रहता था. आखिरी बार तीन जनवरी को वह यहां आए थे. एक दिन बाद उनके बेटे ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन कनेक्ट नहीं हुआ. इसके बाद परिजन गांव पहुंचे तो वहां घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था, लेकिन कार खड़ी हुई थी.

हत्या के पैटर्न से रसोइया पर शकसंदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए बेटे और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़ा गया तो कमरे के भीतर सूर्यप्रकाश यादव का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. धारदार हथियार से उनके शरीर पर कई वार किए गए थे. हमलावर ने उनके प्राइवेट पार्ट पर भी कई वार किए थे. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई.

इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा टीमों का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम घटना के खुलासा में जुट गई.बेटी से छेड़छाड़ का लिया खूनी बदलापीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि इस मामले में शुरू से ही केयर टेकर संतलाल और उसके परिवार पर शक था. क्योंकि घटना के बाद से ही पूरा परिवार लापता था. ऐसे में पुलिस को मुखबिर से अभियुक्त संतलाल की जानकारी मिली. पुलिस ने घेराबंदी कर 48 घंटे के भीतर संतलाल को गिरप्तार कर लिया. पुलिस को अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयोग किया हुआ फावड़ा भी खून से सना मिला.

पुलिस की एक टीम ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि पिछली बार जब डॉक्टर आए थे तब उन्होंने बेटी से छेड़छाड़ की थी. उसी वक्त उन्होंने बदला लेने का ठान लिया था. इस बार जब वह आए तो उससे सुनियोजित तरीके से वार कर उनकी हत्या कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Pilibhit news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 20:33 IST

[ad_2]

Source link