[ad_1]

सनंदन उपाध्याय/बलिया: जनपद का सहतवार थाना जो कभी खंडहर के रूप में दिखाई देता था. जनता ने इसे अपना सुरक्षा का केंद्र मानते हुए आज इतना भव्य रूप दिया है की यह थाना ही आकर्षण का केंद्र बन गया है. कभी खंडहर की तरह दिखाई देने वाला यह थाना आज अपनी भव्य तस्वीर से हर किसी को आकर्षित कर रहा है. जनता की माने तो शाम को यह थाना लखनऊ और दिल्ली से कम नहीं लगता है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि लगभग 25 लाख की लागत से इस थाने को भव्य रूप दिया गया है. यह थाना पहले खंडहर के रूप में दिखाई देता था. हम लोगों ने इसे अपना सुरक्षा का केंद्र मानते हुए पूरे तन मन धन के साथ विकसित करने का प्रयास किया है. ताकि हमारा सुरक्षा का केंद्र सुरक्षित हो सके तो कहीं न कहीं हमारा जो सुरक्षा कवच है वह बेहतर मजबूत होगा.

जन सहयोग से बदली थाने की तस्वीरथाना विगत वर्षों पहले खंडहर के रूप में दिखाई देता था. यह जनपद का एक ऐसा थाना था जो खुद सुरक्षित नहीं था. वर्तमान में थाना क्षेत्र से जुड़े विभिन्न गांव की जनता ने थानेदार मनोज कुमार सिंह के कार्यों से प्रभावित होकर एकता की मिसाल पेश की है. आज यह थाना हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. यह थाना लोगों के सुरक्षा का केंद्र था. लेकिन पहले यह खुद ही सुरक्षित नहीं था. वर्तमान में हर जनता मिलकर के 400 मीटर बाउंड्री कराकर थाने को न केवल भव्य रूप प्रदान किया है बल्कि सुरक्षा के मायने में भी काफी बेहतर कर दिया है. इस थाने के अंदर अधूरे पड़े मंदिर को भी जन सहयोग के माध्यम से पूर्ण कर दिया गया है. थाने के अंदर इज्जत घर, आरओ प्लांट और बड़ी बाउंड्री के साथ ही एक भव्य मेन गेट का निर्माण कराया गया है.

लोगों ने सुरक्षा केंद्र को दिया भव्य रूपस्थानीय लोगों ने एकता का मिसाल पेश करते हुए जिस प्रकार से जिले के सहतवार थाने को भव्य रूप दिया है. वह कहीं न कहीं पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन गया है. किसी ने बालू, किसी ने छड़, किसी ने सौर ऊर्जा की लाइट तो किसी ने गिट्टी और बालू देकर इस थाने के भव्य रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया है.

सुरक्षा केंद्र सुदृढ़ तो सुरक्षा कवच भी मजबूतस्थानीय लोगों (आदित्य सिंह, धन्नु रंजन सिंह) ने कहा कि इस थाने के थानेदार मनोज कुमार सिंह ने अपने अच्छे कार्यों से जनता को उस प्रकार से प्रभावित किया कि आज जनता ने इतना बड़ा एकता का मिसाल पेश कर दिया. आज यह थाना पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन गया. जहां सुरक्षा का केंद्र यह थाना खंडहर के रूप में दिखाई देता था. आज जन सहयोग के माध्यम से हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि थाने का निर्माण हम सभी ने केवल इसी उद्देश्य से कराया कि कहीं न कहीं यह सुरक्षा का केंद्र अगर सुदृढ़ होगा तो हम सभी का जो सुरक्षा का कवच है वह कहीं न कहीं मजबूत होगा.
.Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 10:08 IST

[ad_2]

Source link