[ad_1]

रिपोर्ट- निखिल त्यागीसहारनपुरः प्रत्येक व्यक्ति का बचपन से कुछ बनने का सपना होता है. लेकिन इनमें से कोई-कोई कुछ अलग ही करने की दृढ़ इच्छा रखते हुए अपनी मेहनत करना शुरू करते हैं और समाज मे अपनी अलग पहचान बनाते हैं. ऐसी ही एक शख्शियत जनपद सहारनपुर में हैपूनम बाली. जिनसे हर कोई परिचित है. पूनम बाली ने उच्च शिक्षा पूर्ण कर सौंदर्य के क्षेत्र में अपना नाम बनाया. वर्तमान में कितने ही लोगों के लिए पूनम बाली प्रेरणा स्रोत बन चुकी है.

पूनम बाली ने M.Sc. B.Ed करने के बाद आईजीडी बम्बे आर्ट से सिलाई कढ़ाई में प्रथम स्थान प्राप्त कर डिप्लोमा लिया और सौन्दर्य के क्षेत्र में कदम बढ़ाया. पूनम ने एक अच्छी खासी पहचान बना कर अपना ही नहीं शहर का नाम भी रोशन किया. आज सौंदर्य क्षेत्र से जुड़े सभी बड़े नामों में सहारनपुर की पूनम बाली का नाम भी मशहूर है.

डिस्ट्रिक बाईडल एवॉर्ड भी जीत चुकी है पूनमपूनम बाली वर्ष 2001 में डिस्टिक बाईडल एवार्ड भी जीत चुकी हैं. यह उपलब्धि पाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. उसके बाद तो पूनम बाली ने प्रतिवर्ष कोई ना कोई उपलबधि को अपने नाम किया. दीवा एकाई पंजाब जोन, दिल्ली से ब्यूटी स्टार एबार्ड हासिल किए.

आंखों पर पट्टी बांधकर कर सकती हैं हेयरकटपूनम बाली ने सौंदर्य के क्षेत्र में तो नाम कमाया ही है, साथ ही उन्होंने हेयर कट में एक अलग कला सीखी हुई है. पूनम बाली ने बताया कि वह आंखों पर पट्टी बांधकर अलग-अलग तरह से हेयर कट कर सकती हैं. हेयर कट करने में पूनम बाली को अधिकतम 5 मिनट लगते हैं. पूनम बाली की इस अनोखी कला को कई टीवी चैनल भी दिखा चुके हैं. पूनम बाली ने हेयर कट की कला में वर्ष 2018 में नेशनल रिकार्ड बना कर सभी को अचंभित कर दिया था.

जरूरतमंद लड़कियों को सिखाती है सौंदर्य का हुनरसौंदर्य के क्षेत्र में पूनम बाली ने समर्पण भाव से काम किया है. जिसके दम पर उन्होंने आज अपना नाम बड़ी-बड़ी हस्तियों में शुमार कर लिया है. इसके साथ ही पूनम वाली की एक और विशेषता है. वह जरूरतमंद लड़कियों को सौंदर्य के क्षेत्र में काम सिखा कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके साथ ही जो लड़कियां उनके संस्थान पर काम सीख जाती हैं. पूनम वाली उन लड़कियों की शादी-विवाह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं. तथा अपनी ओर से यथासंभव सहयोग भी करती हैं.

कई निजी संस्थाओं के साथ भी जुड़ी है पूनम वालीपूनम बाली कई एनजीओ के साथ मिलकर भी काम कर रही हैं. उनका कहना है कि किसी की मदद करना या अन्य सामाजिक कार्यो में हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने से उनका मनोबल बढ़ता है. आर्थिक रूप से सहयोग कर पूनम बाली विशिष्ट महिला’ और दामिनी के अवार्ड हासिल कर चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 21:23 IST

[ad_2]

Source link