[ad_1]

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह

गोरखपुर: ‘मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे-मोती…’ यह गाना तो आपने सुना होगा. लेकिन गोरखपुर की नालियों में बहते कीचड़ भी सोना उगलते हैं, यह सुनकर कोई भी हैरेत में पड़ जाएगा. वैसे, बात यह पूरी तरह सच है. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि गोरखपुर में एक ऐसी जगह है, जहां वास्तव में कचड़े में सोना बहता है. इतना ही नहीं, हर रोज नालियों में बहनेवाले कचड़े से सोना तलाशनेवालों की भीड़ यहां जमा होती है. प्रतिदिन यहां से मिले सोने को बेचकर 100 से अधिक परिवार अपनी आजीविका चला रहे हैं.

यह जगह गोरखपुर के घंटाघर स्थित सोनारपट्टी है. बता दें कि यहां पर कारीगरी के वक्त सोने को छोटा-मोटा कण अक्सर छिटककर गायब हो जाता है. साथ ही काम करने के दौरान औजार आदि में भी छोटे कण चिपक जाते हैं. बाद में औजार की धुलाई के दौरान सोना एसिड में मिल जाते हैं. कारीगर भी इन कणों को वापस खोजने पर कभी ध्यान नहीं देते और एसिड फेंक देते हैं. यह एसिड बहकर नाली में चला जाता है. यह इतना छोटा होता है कि इसे दोबारा खोजना मुश्किल ही नहीं, बल्कि सामान्य लोगों के लिए नामुमकिन होता है. ऐसे में नीची जाति के कई लोग रोज सुबह इन दुकानों के बाहर से कचड़ा इकट्ठा करते हैं. जिसे आम भाषा में निहारी कहा जाता है.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

Saharanpur: इस कॉलोनी के लोग पलायन करने को मजबूर, जानिए क्या है वजह?

सावधान! जिम में वर्कआउट से बढ़ रहा है दिल का खतरा, एक्सपर्ट के ये टिप्‍स कर सकते हैं आपकी मदद

Allahabad High Court: अनुदेशकों को बड़ा झटका, हाइकोर्ट ने सुनाया सिर्फ 1 साल का मानदेय देने का फैसला

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन के बीच युद्ध से बढ़ी फल और सब्जियों की मांग, उत्तर प्रदेश बनेगा मददगार

कैसी-कैसी शादियां: स्‍टेज पर दुल्‍हन को KISS…दूल्‍हे ने कहा ‘दुल्‍हन का वर्जिनिटी टेस्ट कराओ’

NOIDA News: ग्रेटर नोएडा में अचानक बाधित हुई पीएनजी गैस सप्लाई, जानें वजह

CUET न देने वाले यूपी के स्टूडेंट्स इन यूनिवर्सिटीज में ले सकते हैं दाखिला

UP Police Constable Bharti 2022: बड़ी खुशखबरी, यूपी में कांस्टेबल के 35,000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन

OMG! ट्रेन की विंडो के पास बैठे शख्स की गर्दन में घुसी सरिया, ऑन द स्पॉट हुई मौत

Varanasi News: ‘पुलिस करती है परेशान’, आरोप लगाकर नाविकों ने बन्द किया संचालन, पर्यटक परेशान

Ashtabhuja Mata Mandir: अष्टभुजा माता मंदिर पर पानी की किल्लत, श्रद्धालुओं का हुआ बुरा हाल

उत्तर प्रदेश

तेजाब और पारे से गलाकर बेच देते है सोना

ये लोग इस कचड़े को एक तसले में रखकर नाली के ही गंदे पानी से इसे चालते हैं. वे इस कचड़े को घंटों चालते रहते हैं और इसमें से खराब कचड़े को ऊपर से निकालते हैं. काफी मेहनत के बाद आखिरी में बचा हुआ अवशेष इक्कठा कर इसे तेजाब और पारे से गला दिया जाता है. तब जाकर इस कचड़े से नाममात्र का सोना निकलता है. ये लोग फिर इस सोने को सुनार के पास बेच देते हैं और यह पैसे ही उनकी आमदनी का जरिया है.

बंजारों का है खानदानी पेशा

News18 Local ने जब इस कचड़े से निकलने वाले सोने की पूरी पड़ताल की तो पता चला कि यह पेशा खासकर नागपुर और झांसी आदि जगहों से आए बंजारों का है. लेकिन एक से दो घंटे की मेहनत में दो-चार सौ रुपए की कमाई देखकर इन दिनों यहां की नीची जाति के लोग भी इस काम में उतर आए हैं. जब निहारी करने वाले इन लोगों से बातचीत की गई तो पता चला कि शहर के सैकड़ों लोग यह काम करते हैं. खास बात यह है कि इस काम में ज्यादातर महिलाएं ही शामिल हैं. इतना ही नहीं इनमें से कई महिलाएं तो इस काम में ही अपनी पूरी जिंदगी भी बिता चुकी हैं.नदी में डूबकर भी निकालते हैं सोना

बीते करीब 45 साल से निहारी का काम करने वालों के मुताबिक, इस काम में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो शमशान घाट स्थित नदी में गोता लगाकर सोना निकालते हैं. ये लोग बताते हैं कि दाह संस्कार के दौरान ज्यादातर महिलाओं के शव से जेवरात नहीं निकाले जाते हैं. ऐसे में दाह संस्कार के बाद जब नदी में इनकी अस्थी विसर्जन होती है तो उसमें जेवरात आदि भी रहते हैं. अस्थियों की राख तो पानी में डालते ही बह जाती है. लेकिन सोने के जेवरात पानी में डूब जाते हैं. बाद में पानी में निहारी करने वाले लोग काफी देर-देर तक नदी में डुबकी लागकर सोना निकालते हैं.

गंदा काम है…सबलोग नहीं कर सकते

40 साल से इस काम लगी रजिया बताती हैं, ‘मेरे पति दिव्यांग हैं. परिवार में और कोई कमानेवाला नहीं है. इसी काम के जरिए रोज दो-चार सौ रुपए की आमदनी हो जाती है. इसी से परिवार का खर्चा चलता है. जबकि, गोपाल बताते हैं कि वे यह काम 15 साल से कर रहे हैं. तीन से चार घंटे की मेहनत के बाद अच्छी कमाई हो जाती है. चूंकि गंदा काम है, हर कोई कर नहींसकता. इसलिए ये काम सभी लोग नहीं करते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gold, Gorakhpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 18:21 IST

[ad_2]

Source link