[ad_1]

बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: 11 जनवरी 2022 को भारत के एक बड़े स्टार मिहिर दास का निधन हो गया. मिहिर दास ओड़िया सिनेमा के दिग्गज एक्टर थे, जो महीना भर पहले हार्ट अटैक आने के कारण अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन कल उन्होंने वेंटीलेटर पर आखरी सांस ली. हार्ट अटैक के साथ उन्हें किडनी रोग भी था. जिसके कारण वह डायलिसिस पर चल रहे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक और किडनी रोग के बीच एक संबंध होता है. आइए, इस बारे में जानते हैं.
हार्ट अटैक और किडनी रोग का संबंधKidneyfund पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, किडनी और दिल का कार्य एक दूसरे से जुड़ा होता है. जब किडनी रोग हो जाते हैं, तो शरीर में ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने वाले हॉर्मोन का उत्पादन बिगड़ जाता है. जिससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या पैदा होती है. जो कि हार्ट अटैक का कारण बन सकता है. डायलिसिस पर चल रहे मरीजों को अपने दिल का खास ख्याल रखना चाहिए. उन्हें रोजाना ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच करनी चाहिए और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए.
‘बीमारी के मारे, ये सितारे’ सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Kidney Disease Symptoms: किडनी रोग के लक्षणकिडनी रोग के लक्षण शुरुआत में दिखना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन फिर भी निम्नलिखित लक्षण किडनी की बीमारियों का संकेत दे सकते हैं. जैसे-
बेवजह वजन घटना
भूख ना लगना
सांस फूलने की समस्या
हाथ, पैर और टखनों में सूजन, जो कि शरीर में पानी जमा होने के कारण होता है.
पेशाब में खून आना
थकान होना
बार-बार पेशाब आना, खासतौर से रात में
स्किन पर खुजली होना
नींद ना आना
मसल्स में क्रैंप
सिरदर्द होना
पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन होना, आदि
ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar की ये खासियत बन गई थी Tennis Elbow का कारण! खत्म होने की कगार पर था करियर!
Heart Disease Symptoms: दिल की बीमारी के लक्षणमेडलाइनप्लस के मुताबिक, दिल की बीमारी के निम्नलिखित लक्षण खतरनाक हो सकते हैं. जैसे-
सीने में दर्द रहना
एंग्जायटी रहना
सांस फूलना
पैर, तलवे, टखनों में सूजन
रक्त वाहिकाओं में सिकुड़न
थकान रहना
हाथ-पैरों में दर्द रहना
हाथ-पैरों में सुन्नपन
असामान्य धड़कन रहना, आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

[ad_2]

Source link