[ad_1]

वसीम अहमद/अलीगढ़: अब आप भी घर बैठे ईसीजी की जांच करा सकते हैं. दरअसल,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के m-tech द्वितीय वर्ष के छात्र सामी सऊद ने एक ऐसा उपकरण बनाया है, जिससे अब मोबाइल, लैपटॉप की मदद से घर पर ही ईसीजी की जांच के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एमटेक के छात्र ने 1.5 साल के शोध के बाद इस उपकरण को तैयार किया है.

उपकरण बनाने वाले सामी सऊद बताते हैं कि- मैंने एक मोबाइल ईसीजी पोर्टेबल डिवाइस बनाया है. इसका साइज 1 फिंगर के बराबर का है. इसको आप मोबाइल से कनेक्ट करके कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपकी ईसीजी में क्या चल रहा है. मुझे इसे बनाने में 1.5 साल लगे और इसे बनाने में करीब 12 हज़ार की लागत लगी है.

घर बैठे ही डिटेक्ट करें प्रॉब्लमउन्होंने बताया कि- इससे सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने घर पर बैठकर ही ईसीजी मॉनिटर कर सकते हैं. इसका दूसरा फायदा यह है कि अगर आपके हार्ट में पेन हो रहा है तो आप इसकी मदद से डिटेक्ट करके जानकारी पा सकते हैं. जिसके बाद डॉक्टर इस पर जल्दी से एक्शन ले पाएंगे.

मरीजों को मिलेगी सहूलियतसामी ने कहा कि- यह कोई वन टाइम डिवाइस नहीं है. इसको आप चार्ज करके बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए चेस्ट पर लगाया जा सकता है और कोई भी आम आदमी अपने मोबाइल या लैपटॉप से कनेक्ट करके इसको चला सकता है. अभी मुझे आगे और भी कई रिसर्च में काम करना है, जिससे कि आने वाले वक्त में मैं लोगों की मदद कर सकूं. हमारी जितनी आबादी है, उस हिसाब से हमारे पास पर्याप्त डॉक्टर और ईसीजी मशीन अवेलेबल नहीं है. यही सोचते हुए मैंने इस डिवाइस को बनाया है.
.Tags: Aligarh news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 15:17 IST

[ad_2]

Source link