[ad_1]

नोएडा. नोएडा (Noida) के थाना बीटा-2 पुलिस ने एक इनामी और अंतरराज्यीय लुटेरे को मुठभेड़ (Encounter) के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली इसके पैर में लगी है. इसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा तथा लूट में प्रयोग होने वाली चोरी की मोटरसाइकिल बरामद (Motorcycle Recovered) की है. उक्त बदमाश के ऊपर उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा उत्तराखंड से इनाम घोषित है. इसके ऊपर लूटपाट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. इसका एक साथी मौके से भाग गया.
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को थाना बीटा-2 पुलिस बदमाशों की तलाश में चेकिंग कर रही थी. तभी एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की वजाय भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया. कुछ दूर जाकर बदमाशों की मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई तथा दोनों बदमाश नीचे गिर गए. जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलानी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है. उसकी पहचान तुलसी पुत्र धन सिंह बावरिया निवासी ग्राम खोकसा थाना झिंझाना जनपद शामली के रूप में हुई है.
चेन छीनकर तेज गति से भाग जाता थावहीं, इसका एक साथी योगेंद्र उर्फ बाबू पुत्र धन सिंह बावरिया जो इसका सगा भाई है. वह पुलिस पर गोली चलाता हुआ मौके से भागने में सफल रहा. डीसीपी ने बताया कि उक्त बदमाश के पास से पुलिस ने काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, कारतूस, लूटी गई सोने की चैन को बेचकर इकट्ठा की गई 20 हजार रुपये की नकदी, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
चेन छीनकर तेज गति से भाग जाता थाइस बदमाश पर राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में तीन दर्जन से ज्यादा लूटपाट के मामले पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा 25 हजार, राजस्थान पुलिस द्वारा पांच हजार तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह बदमाश हाई स्पीड बाइक पर सवार होकर महिलाओं से चेन छीनकर तेज गति से भाग जाता था.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

नोएडा में अपहरण करने के बाद नाबालिग लड़की से रेप, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा में बच्चा चोरी करने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Noida: सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर किया चाकू से जानलेवा हमला, इस वजह से था नाराज

Noida:-तो इस वजह से स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं एएनएम उषा को सम्मानित 

हजारों करोड़ का महाठग, नासिक में नाम बदलकर बन गया था प्याज व्यापारी, जानें कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

मोबाइल ऐप से पता कीजिए ग्रेटर नोएडा के किस स्टाप पर कितने बजे आएगी बस, जाने प्लान  

नीलामी के लिए बिल्डर्स के अच्छे प्रोजेक्ट होंगे सीज, जानें वजह

यूपी रेरा के यह नियम तय करते हैं कि बिल्डर्स अच्छा है या बुरा, जानें सब कुछ

बाइक बोट कंपनी के डायरेक्टर का फ्लैट सीज, सुविधाएं देखकर पुलिस भी दंग

10 अप्रैल को सुपरटेक के सियान और एपेक्स टावर में होंगे विस्फोट, जानें प्लान

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Encounter, Noida news, Noida Police, Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link