[ad_1]

नोएडा. उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने नौकरी दिलाने के बहाने युवती से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना बीटा-2 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 अगस्त को वीर प्रताप, राजवीर और मंजर अब्बास ने उसे नौकरी दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा में बुलाया और एक मकान में ले गए. उन्होंने बताया कि वहां पर दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया, तथा एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने बताया कि महिला का मेडिकल करवाया गया है.
आपत्तिजनक तस्वीरें भी उतार ली थींवहीं, पिछले महीने खबर सामने आई थी कि नोएडा पुलिस ने 14 साल की किशोरी के साथ महीनों तक बलात्कार करने, उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे ब्लैकमेल करने के मामले में एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जेवर थाने के प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने सोमवार को बताया था कि किशोरी के परिजनों से इस बाबत मिली तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके आरोपी की तलाश की शुरू कर दी थी. तहरीर के आधार पर आरोपी ने पीड़ित किशोरी को पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ बलात्कार करके घटना की वीडियो बना ली थी और कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी उतार ली थीं.
उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थेउन्होंने बताया था कि इन्हीं वीडियो और तस्वीरों की मदद से आरोपी महीनों से किशोरी को ब्लैकमेल करके उसके साथ बलात्कार करता रहा. उन्होंने बताया था कि रविवार को किशोरी के पेट में दर्द होने पर जब परिजन उसे अस्पताल ले गए तब उसके गर्भवती होने की बात सामने आयी और उसने पूरी घटना अपने माता-पिता को बतायी. थाना प्रभारी सिंह ने बताया था कि किशोरी के माता-पिता से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही थी. उन्होंने बताया था कि आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Arrest, Girl rape, Noida news, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 19:33 IST

[ad_2]

Source link